वैडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी दुल्हन बनने की तैयारी में हैं, तो अपने लिए ब्राइडल वियर खरीदने से पहले एक बार फैशन ट्रैंड का जायजा जरूर ले लें. इस से आप को वैडिंग वियर चुनने में आसानी होगी. हम आप तक पहुंचा रहे हैं वैडिंग वियर के फैशन ट्रैंड से ले कर शेड्स और पैटर्न तक की तमाम जानकारी ताकि आप का काम हो जाए और भी आसान.
लहंगाचोली है दुल्हन की पहली पसंद
सदियों से चली आ रही लहंगाचोली आज भी दुलहनों की पहली पसंद है. लहंगाचोली के साथ दुपट्टे का सैट दिखने में भी काफी खूबसूरत नजर आता है. सिर से ले कर पैर तक कवर होने के बावजूद इस लिबास में दुल्हन की खूबसूरती देखते ही बनती है.
फैशन डिजाइनर नेहा चोपड़ा के अनुसार, अगर आप भी अपने लिए लहंगाचोली खरीद रही हैं तो इस का चुनाव अपने बौडी टाइप को ध्यान में रख कर करें. अगर आप की बौडी शेप ऐप्पल शेप है तो फुल लेयर वाला घेरदार लहंगा खरीदें. इस से आप की कमर पतली नजर आएगी. अपने हैवी अपर बौडी पार्ट को कवर करने के लिए डीप या वीनैक चोली पहनें. पियर बौडी शेप के लिए ए लाइन लहंगा परफैक्ट होता है. यह इन का हैवी हिप्स को आसानी से कवर कर लेता है, लेकिन भूल से भी फिश कट लहंगा न पहनें. इस से हिप्स और भी हैवी नजर आती हैं. चूंकि इन की टमी फ्लैट होती है, इसलिए इन पर शौर्ट लैंथ चोली भी खूब जंचती है. 36-24-36 बौडी शेप पर हर स्टाइल का लहंगाचोली सूट करती है.
अपनेआप में है खास वैडिंग साड़ी
आप चाहें तो लहंगाचोली के बजाय अपनी शादी में पहनने के लिए वैडिंग साडि़यां भी खरीद सकती हैं. बौडी कर्व को हाईलाइट करने के लिए साड़ी से बढि़या परिधान और कोई नहीं. मार्केट में हैवी से ले कर लाइट वैट वैडिंग साडि़यों की ढेरों वैराइटी हैं. डिजाइन के साथ ही आप को डिफरैंट फैब्रिक और पैटर्न की साड़ी भी आसानी से मिल जाएगी.
फैशन डिजाइनर नेहा चोपड़ा कहती हैं, ‘‘अपने हिसाब से साड़ी का चुनाव करने के बाद ब्लाउज की डिजाइन और फिटिंग पर खास ध्यान दें. परफैक्ट ब्लाउज से साड़ी की खूबसूरती और बढ़ जाती है. अगर आप की टमी बाहर की ओर है तो फुललैंथ वाला टौपनुमा ब्लाउज पहनें या फिर चोलीनुमा ब्लाउज भी आप के लिए बेहतर साबित होगा. इसी तरह हौट लुक के लिए स्लीवलैस या हौल्टर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. स्टाइलिश लुक के लिए क्रौप टौपनुमा ब्लाउज भी पहना जा सकता है. लेकिन किसी भी टाइप का ब्लाउज चुनते वक्त अपने बौडी टाइप को ध्यान में रखें. साड़ी में डिफरैंट लुक के लिए साड़ी ड्रैपिंग के अलगअलग तरीके भी आजमा सकती हैं जैसे पैंट स्टाइल ड्रैपिंग, गुजराती स्टाइल ड्रैपिंग आदि. इस से आप को न्यू लुक मिलेगा.’’
ट्रैंड में है इंडोवैस्टर्न ब्राइडल वियर
अगर आप टिपिकल इंडियन दुल्हन दिखना नहीं चाहतीं तो सब से ज्यादा पसंद की जाने वाली लहंगाचोली और पारंपरिक परिधान साड़ी के अलावा इंडोवैस्टर्न ब्राइडल वियर भी ट्राई कर सकती हैं. इस का लुक न तो प्योर ट्रैडिशनल होता है और न ही वैस्टर्न. इंडोवैस्टर्न पैटर्न सेमी इंडियन या यह कहें कि सेमी वैस्टर्न लुक देता है.
नेहा कहती हैं, ‘‘इंडोवैस्टर्न वैडिंग वियर की वैराइटी में कोई कमी नहीं है. ब्राइडल ड्रैस से ले कर ब्राइडल गाउन तक में भी डिफरैंट टाइप्स मिलते हैं जैसे साड़ी गाउन और लहंगा गाउन. इन दिनों ये काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इसी तरह अनारकली लहंगा विद जैकेट और इंडोवैस्टर्न सूट भी ट्रैंड में हैं. इंडोवैस्टर्न ब्राइडल वियर में मोर स्टाइलिश लुक के लिए लहंगा विद क्रौप टौप और दुपट्टा, ब्राइडल ट्राउजर विद चोली और दुपट्टा भी ट्राई कर सकती हैं.
रैड के बजाय ट्राई करें पिंक शेड्स
ब्राइडल वियर में रैड शेड दुल्हन के लिए कभी आउटडेटेड या आउट औफ फैशन नहीं होता. इस का चुनाव किसी भी सीजन में किया जा सकता है. रैड के अलगअलग शेड जैसे लाइट रैड, डीप रैड, टोमैटो रैड, औरेंज रैड, मैरून रैड आदि में से अपनी स्किनटोन पर सूट करने वाले रैड शेड का चयन करें. रैड कलर की लहंगाचोली ही नहीं, वैडिंग साड़ी, ब्राइडल गाउन भी खरीद सकती हैं. अगर आप टिपिकल रैड शेड पहनना नहीं चाहतीं तो रैड की जगह पिंक शेड का ब्राइडल वियर भी पहन सकती हैं.
पिंक के कई शेड्स ब्राइडल वियर के लिए परफैक्ट हैं जैसे पेस्टल पिंक, ब्राइट पिंक, पीच पिंक, कोरल पिंक, लाइट पिंक, निओन पिंक, रानी पिंक आदि. आप चाहें तो पिंक के साथ दूसरे शेड का कौंबिनेशन जैसे पिंकबेज, पिंकआयवरी, पिंकसिल्वर, पिंकरैड, पिंकरौयल ब्लू भी ट्राई कर सकती हैं.
कंट्रास्ट शेड्स का है क्रेज
सिंगल शेड के बजाय कंट्रास्ट शेड्स का ब्राइडल वियर भी चुन सकती हैं. ये दिखने में भी काफी आकर्षक नजर आते हैं. कंट्रास्ट शेड्स के लिए पिंकऔरेंज, यलोब्लू, रैडग्रीन, पिंकब्लू, औरेंजयलो, पिंकपर्पल, ग्रीनऔरेंज, क्रीमब्राउन जैसे कलर कौंबिनेशन चुने जा सकते हैं. इसके साथ ही लाइट और डार्क शेड का इस्तेमाल कर के बनाए गए ब्राइडल वियर भी आप चुन सकती हैं जैसे आसमानी ब्लू के साथ डार्क ब्लू, सी ग्रीन के साथ डार्क ग्रीन, बेबी पिंक के साथ डार्क पिंक आदि.
कंट्रास्ट शेड्स को पहनने के कई तरीके हैं जैसे लहंगा और दुपट्टा एक कलर का और चोली अलग कलर की या लहंगाचोली एक कलर की और दुपट्टा अलग कलर का या फिर एक तरीका यह भी है कि कंट्रास्ट शेड का इस्तेमाल करते हुए लहंगाचोली और दुपट्टा बनाया जाए.
फैशनेबल हैं पेस्टल शेड्स
अगर आप टिपिकल रैड, पिंक, ग्रीन जैसे डीप और डार्क शेड्स के ब्राइडल वियर नहीं पहनना चाहतीं, तो पेस्टल शेड्स का चुनाव भी कर सकती हैं. ये काफी फैशनेबल नजर आते हैं और इन दिनों काफी डिमांड में भी हैं. पेस्टल शेड्स डे वैडिंग के लिए बिलकुल परफैक्ट हैं. इन का लाइट शेड सुकून का एहसास दिलाता है. पेस्टल शेड्स के ब्राइडल वियर में दुल्हन की ज्वैलरी भी उभर कर दिखाई देती है.