क्या आपको अपनी फ्रेंड की शादी अटेंड करनी है और आप सर्दियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं? परेशान होने से बेहतर है कि आप अपनी त्वचा का ख्याल रखें.
सर्द हवाओं से स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में कोल्ड क्रीम लगाने को आदत बना लें. इससे स्किन स्मूथ रहेगी और चमकदार भी. होंठों पर लिप बाम लगाकर रखें ताकि होंठ फटे नहीं. त्वचा अच्छी रहेगी तो मेकअप भी अच्छा लगेगा. हर मौसम का अलग मेकअप होता है. ठंड में मेकअप थोड़ा ब्राइट होता है. जिन कलर्स से हम गर्मी में परहेज करते हैं, उन रंगों को विंटर में यूज कर सकते हैं.
मेकअप टिप्स
- आंखों के दो लुक इस समय खासे पसंद किए जा रहे हैं. कैट और स्मोकी आई. आप डबल आईलाइनर के ऑप्शन पर भी चुन सकती हैं. आप जो भी लुक कैरी करें, उसे मस्कारे से उभारें. इस समय आप ब्राइट कलर भी लगाएंगी तो अच्छा लगेगा. ब्लू, पर्पल और ऑरेंज जैसे कलर के ऑप्शन चुन सकती हैं.
- आई लाइनर में ब्लैक कलर को अवाइड करें. इसमें चॉकलेट ब्राउन, फॉरेस्ट ग्रीन और नेवी ब्लू कलर के ऑप्शन पर जाएं. अगर आप इन कलर्स को यूज करने जा रही हैं तो, लिपस्टिक का कलर लाइट रखें. इससे ये कलर उभरकर आएंगे.
ये भी पढ़ें- फैशन के साथ अपडेट करें मेकअप प्रोडक्ट्स
- ब्रॉन्जर का यूज करें, लेकिन बेहद कम. थोड़ा सा ही ब्रॉन्जर त्वचा पर लगाने से चेहरा खिला सा लगता है.
- नेलपॉलिश में जो कलर आप समर में नहीं लगा पाई हैं, वह इस सीजन में लगाएं. डार्क रेड, बरगंडी, पर्पल और नेवी ब्लू जैसे कलर इस मौसम में शानदार लुक देते हैं. हां, इनको लगाने से पहले नेल्स को कोई शेप दे देंगी, तो अच्छा रहेगा. वैसे, आपको बता दें कि इस समय फ्रेंच शेप नाखून खासे ट्रेंड में हैं.