बात अगर भरतीयों के दुनिया भर में घूमने की हो तो पता चलता है कि ज्यादातर भारतीय पर्यटक दुबई जाना पसंद करते हैं, पीक सीजन में तो दुबई जाने वालों की तादाद बहुत ज्यादा होती है. वहीं दुबई के अलावा सिंगापुर एक ऐसा टूरिस्ट स्पोर्ट है, जो अन्य विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से टौप पर है. अगर आप भी विदेश में घूमने की प्लानिंग कर रही हैं, तो सिंगापुर आपके लिए एक बेहतरीन औप्शन साबित हो सकता है. आइए, जानते हैं यहां क्या है खास. सिंगापुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में तीन संग्रहालय, जुरोंग बर्ड पार्क, रेप्टाइल पार्क, जूलौजिकल गार्डन, साइंस सेंटर, सेंटोसा द्वीप, पार्लियामेंट हाउस, हिन्दू, चीनी व बौद्ध मंदिर तथा चीनी व जापानी बाग शामिल हैं.

सिंगापुर के स्पेशल जायकों का लीजिए मजा

यहां फैले फूड स्टौल्स में कई व्यंजन मिलते हैं. पाक कला और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जुलाई के महीने सिंगापुर में फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है. सिंगापुर में मेक्डोनाल्ड, पीजा हट, केएफसी, सबवे, बर्गर किंग, जैसे इंटरनैशनल फूड चेन रेस्त्रां भी मिल जाएंगे. अगर आपको च्युइंगम पसंद है, तो सिंगापुर प्रवास के दौरान परेशानी हो सकती है. यहां पर च्युइंगम बैन है.

travel in hindi

खूबसूरत है यहां नाइटलाइफ

लाखों टिमटिमाती डिजाइनर लेजर लाइटों से सिंगापुर की हर गली जगमगा उठती है. आर्चर रोड, सिंगापुर रिवर, बरस बासा, बुगीस, सीबीडी और मरीना बे में बोट का रोमांचकारी सफर, नदियों पर लेजर शो रोशनाई का आयोजन, पेड़ पर लिपटी लाइटें रात के समय बहुत ही दिलचस्प लगती है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ यहां जाते हैं, तो आपकी ट्रिप और भा यादगार बन जाएगी.

भारतीय संस्कृति की झलक

travel in hindi

सिंगापुर में भारतीयों की संख्या अच्छी खासी है, इसलिए यहां के फेसम मौल्स में भारतीय सामान आसानी से मिल जाते हैं. कपड़े, एंटिक्स, इलेक्ट्रौनिक्स सामान, टीवी, गैजेट्स, मोबाइल्स, परफ्यूम, साज-सजावट के सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा एक से बढ़कर एक बेहतरीन चीजें यहां के मार्केट में मिल जाएंगी. इसके अलावा अगर आप भारतीय खाने को मिस करें, तो आपको यहां कई भारतीय डिश भी मिल जाएगी.

158 साल पुराना बोटेनिकल गार्डन

सिंगापुर पर्यावरण के नजरिए से भी बेहतर जगह माना जाता है. यहां स्वच्छता का ख्याल रखा जाता है. शायद ही कोई जगह मिले, जहां गंदगी दिख जाए. शहर की शान को बढ़ाती गगनचुंबी इमारतें सुखद अहसास देती हैं. आप सिंगापुर दर्शन के लिए जाएं, तो बोटेनिकल गार्डन जरूर देखें. यह 158 साल पुराना गार्डन है. इस गार्डन को देखकर आपको लगेगा कि सिंगापुर को प्रकृति का वरदान मिला है.

travel in hindi

सिंगापुर बोटेनिकल गार्डन 52 हेक्टेयर इलाके में फैला है, जहां नेशनल और्किड कलेक्शन के तहत तीन हजार से ज्यादा और्किड उगाए गए हैं. यहां की सरकार सुंगेई बुलोह वेटलैंड्स रिजर्व को लोगों को उनके आधुनिक जीवन के तनाव से दूर करने के लिए इसे एक शांत डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट कर रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...