आजकल वुडेन फ्लोरिंग का ट्रेंड जोरों पर हैं. सर्दियों में वुडन फ्लोर की देखभाल और ज्यादा जरूरी हो जाती है. सर्दियों में हार्डवुड फ्लोर को नुकसान पहुंचने की ज्यादा आशंका रहती है. नोर्मली भी फ्लोरिंग को टिकाऊ बनाने के लिए सही देखभाल बहुत जरूरी है.

ऐसे करें सर्दियों में वुडेन फ्लोर की देखभाल

1. लगायें थर्मोस्टेट

कम नमी का स्तर होने पर वुड फ्लोर में सिकुड़न हो सकती है, जिससे दरारे या फर्श के बीच में खाली जगह बन जाती है. इसलिए घर में थर्मोस्टेट लगायें, इससे तापमान कंट्रोल में रहता है. थर्मोस्टेट के तापमान को बढ़ाना या घटाना नहीं चाहिए.

2. जूतों की जगह शू रैक में ही है

फर्श की चमक को बरकरार रखने के लिए खुद के जूते शू रैक में रखें. अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से भी रिक्वेस्ट करें कि वे जूतों को दरवाजे पर खोल कर घर के अंदर आयें.

ये भी पढे़ं- हैल्थ पौलिसी लेते समय रखें इन 14 बातों का ध्यान

3. फर्श पर कालीन बिछायें

घर के जिन हिस्सों में ज्यादा आवाजाही रहती है, वहां फर्श पर कालीन, दरी या फ्लोर मैट बिछा दें. इससे गंदे जूतों, गंदे पैरों के साथ गंदगी फैलने की आशंका कम हो जाती है.

4. मुलायम तौलिए से साफ करें फर्श

फर्श पर पानी, धूल, कीचड़ लग जाने या नमक आदि गिर जाने पर इसे मुलायम तौलिया से साफ करें.

5. रोजाना वैक्यूम करें

धूल, मिट्टी से बचाने के लिए रोजाना वैक्यूम क्लीनर या झाड़ू से साफ करें. रोजाना फर्श की सफाई नहीं करने से फर्श पर निशान पड़ सकते हैं औऱ फर्श अपनी चमक खो सकती है.

6. वैक्स पॉलिश का करें इस्तेमाल

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...