माहिरा खान एक बार फिर सिगरेट पीकर चर्चा में आ गई हैं. आपको वो फोटोज तो याद होंगी जिसमें माहिरा खान बौलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ व्हाइट कलर की शौर्ट ड्रेस में सिगरेट पीती हुई नजर आ रही थीं, जिसके कारण अभिनेत्री को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
कड़ी आलोचनाओं को बावजूद माहिरा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सिगरेट की कश मारती दिख रही हैं. फर्क बस इतना है कि तब तस्वीरें आई थीं, इस बार वीडियो आया है. जी हां, 56 सेकण्ड के इस वीडियो में माहिरा किसी पार्टी में हैं. पोशाक का रंग इस बार भी सफेद है और वो सिगरेट के कश ले रही हैं.
माहिरा को सिगरेट पीता देख उनके फैन्स भड़क गए और वीडियो को डिलीट करने की बात कहने लगे. माहिरा को सिगरेट पीता देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, सोशल मीडिया के जरिए माहिरा खान पाकिस्तान की नई जेनरेशन को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं. उनकी यह हरकत बेहद चीप है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, यह नहीं सुधरने वाली. वहीं एक फैन ने कमेंट बौक्स में लिखा, मुझे नहीं पता था कि यह सिगरेट पीती हैं, मुझे लगा था कि इन्हें यह सब नहीं पसंद होगा.
Leaked video of Mahira Khan’s Smoking@TheMahiraKhan @humza pic.twitter.com/BZfYPb8PUl
— آزاد خیال (@moinchishty32) March 28, 2018
इससे पहले जब माहिरा न्यूयार्क में रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीते हुए ट्रोल हो गई थीं. उस वक्त इंटरनेट पर तीन तरह की बातें चल रही थीं. पहली कि क्या माहिरा और रणबीर में कोई प्रेम संबंध है? दूसरी कि वो सिरगेट पी रही हैं और तीसरी कि उन्होंने बैकलेस ड्रेस पहन रखी है.
रणबीर वाले विवाद पर माहिरा ने काफी लंबे समय बाद एक कार्यक्रम में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, वो पहला मौका था जब उन्हें अपने पूरे करियर में किसी विवाद का सामना करना पड़ा. ये बहुत अजीब था. जब आप अपने निजी अंदाज में छुट्टियां मना रहे हों और कोई आपकी तस्वीर खींच ले तो आप इससे बुरी तरह आहत होते हैं. जब यह तस्वीरें आई उस समय हो हल्ला मचा हुआ था. एक तरफ मैं वो हस्ती थी जिसे पाकिस्तान में बेहद प्यार किया जाता है और दूसरी ओर उन्हें मेरा कुछ करते हुए देखना पसंद नहीं आया. मुझे इसका एहसास नहीं था. उस समय सच में ये बेहद परेशान करने वाला था. ये काफी दिन चलता रहा. राष्ट्रीय बहस का मुद्दा तक बन गया था और सभी टीवी चैनलों पर ये मुद्दा छाया हुआ था.
बता दें कि माहिरा ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ से बौलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि पाक कलाकारों के भारत में बैन होने के कारण वह फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं बन सकी थीं. माहिरा खान की साल 2006 में यूएस में अली नाम के एक शख्स से मुलाकात हुई थी. माहिरा ने परिवार के खिलाफ जाकर अली से निकाह किया था. कुछ सालों के बाद ही अली और माहिरा का तलाक हो गया. माहिरा खान को अली से एक बेटा भी है.