आपने फिल्मों में सनसेट का सीन तो देखा ही होगा. प्रकृति की खूबसूरती दिखाने के लिए ऐसी शूटिंग लोकेशन चुनी जाती है, जहां का नजारा दर्शकों का मन मोह ले. अगर आपको भी फिल्म में दिखाए गए ये सनसेट सीन इतने पसंद हैं, तो अब हकीकत में खूबसूरत सनसेट प्वाइंट के लिए मशहूर जगहों पर घूम लीजिए. खास बात इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ भी जा सकती हैं क्योंकि ये जगहें काफी रोमांटिक है.
तो आज हम आपको दुनिया भर के खूबसूरत सनसेट प्वाइंट्स के बारें में बताने जा रहे हैं. जहां की हर शाम रोमांटिक तथा सुनहरी होती है जो आपकी दिल छू लेंगी.
सनसेट प्वाइंट, अगुम्बे (कर्नाटक)
अगुम्बे सनसेट शिमोगा जिले में वेस्टर्न घाट के सबसे ऊपरी चोटी पर स्थित है. यहां से अरब सागर और वेस्टर्न घाट का खूबसूरत नजारा देख सकती हैं. इसे साउथ का चेरापूंजी भी कहा जाता है.
सनसेट प्वाइंट कन्याकुमारी
इस जगह से सनराइज और सनसेट दोनों ही बेहद खूबसूरत लगते हैं, कन्याकुमारी के आसपास कई टूरिस्ट प्लेस हैं, यहां आपके चारों तरफ पानी होता है, जिस वजह से सूर्योदय और सूर्यास्त का अलग ही नजारा देखने को मिलता है. फोटोग्राफर्स के लिए भी यह जगह काफी मुफीद मानी जाती है.
पलोलेम तट (गोवा)
ये जगह गोवा के कंकोना इलाके में है. यह अर्धचंद्राकार रूप में बना हुआ है. ताड़ के पेड़ों की वजह से इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. यहां गांव में छोटी-छोटी झोपड़ियां भी बनी हुई हैं, जो सनसेट के वक्त बेहद सुंदर लगती हैं.
उमीयम झील सनसेट (मेघालय)
इस झील के किनारे जब सूर्यास्त होता है, तब ऐसा लगता है मानो सूरज धीरे-धीरे पानी में डूब रहा है. इस जगह को देश के सबसे खूबसूरत सनसेट प्वाइंट के रूप में जाना जाता है.
माथेरन सनसेट प्वाइंट (महाराष्ट्र)
माथेरन की घाटी से सुंदर नजारे दिखाई देते हैं. यहां करीब 30 खूबसूरत सनसेट और सनराइज प्वाइंट हैं, जिसे देखने के लिए सालभर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.
कच्छ का रण (गुजरात)
यहां से सनसेट का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. ऐसा लगता है, मानो डूबता सूरज और आपके बीच वहां कोई नहीं है. सिर्फ सफेद रेगिस्तान और सूरज की लालिमा का भव्य नजारा देखने को मिलता है.
राजेंद्र गिरी सनसेट प्वाइंट (पंचमढ़ी, मध्यप्रदेश)
यहां खूबसूरत बगीचों और प्राकृतिक नजारों के बीच सनराइज और सनसेट होता है. पंचमढ़ी हिल स्टेशन को ‘सतपुड़ा की रानी’ भी कहते हैं.
राधानगर समुद्र तट हैवलौक (अंडमान)
यह सनसेट प्वाइंट प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से दुनिया भर में मशहूर है. पूरे एशिया में इसे सबसे बेस्ट सनसेट प्वाइंट माना जाता है.
जिन जगहों के बारे में हमने आपको बताया अगर आप उन जगहों के बारे में और ज्यादा जानना चाहती हैं तो इसके लिये आपके हमारे द्वारा लिखे पिछले लेखों की तरफ रूख करने की जरूरत है, जिसमें हमने इन सभी जगहों के बारे में विस्तार से बताया है. पिछले लेखों में हमने इन जगहों के स्ट्रीट फूड, पर्यटन स्थल, तथा क्या करें क्या ना करें इत्यादि तक के बारे में विस्तार से बताया है.