सवाल
मैं 20 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या यह है कि शरीर के अन्य अंगों की अपेक्षा मेरी गरदन पर अधिक कालापन है. मैं ऐसा क्या करूं, जिस से गरदन की रंगत में सुधार आ जाए?

जवाब
दरअसल, हम त्वचा की देखभाल करते समय गरदन की सफाई की अनदेखी करते हैं, जिस के कारण धीरेधीरे वह काली और बदरंग होती जाती है. आप गरदन की रंगत को निखारने के लिए नीबू का रस व गुलाबजल बराबर मात्रा में मिला कर गरदन पर लगाएं व 10-15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें.

इस के अतिरिक्त आप संतरे के सूखे छिलकों के पाउडर में बेसन मिला कर कच्चा दूध डाल कर पेस्ट बनाएं और उसे गरदन की स्क्रबिंग करें. सूखने पर 10 मिनट बाद धो लें. आप चाहें तो प्रभावित स्थान पर बेकिंग सोडा में पानी मिला कर पेस्ट बना कर उसे भी लगा सकती हैं. यह पेस्ट स्किन के हाइपर पिगमैंटेशन व पैची स्किन को हटाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें…

अब काली गर्दन को बनाएं गोरा

हम अपने चेहरे को चमकाने के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन उसके ठीक नीचे अपनी काली गर्दन को गोरा बनाने के लिए कुछ भी नहीं करते. आप खुद ही सोचिए, दूध सा गोरा चेहरा और उसके नीचे काली गर्दन. ये गलती हममें से ज्यादातर लोग करते हैं. हमारी गर्दन को भी उतने ही देखभाल की जरूरत होती है जितनी हमारे चेहरे को. इस पर भी पॉल्यूशन और धूप का वही असर होता है जो हमारे चेहरे पर पड़ता है.

आम तौर पर हम पूरे दिन में एक ही बार अपनी गर्दन को साफ करते हैं. हममें से ज्यादातर लोग सिर्फ नहाते समय ही गर्दन को पानी से धोते हैं. ऐसे में नेक एरिया काला हो जाता है. आप चाहें तो इन टिप्स को अपनाकर अपनी काली गर्दन को गोरा बना सकते है:

1. ओटमील का स्क्रब

ओटमील लेकर उसे अच्छी तरह पीस लें लेकिन उसे थोड़ा रफ ही रहने दें. इसमें दो चम्मच टमाटर का जूस और एक चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट से हफ्ते में दो बार गर्दन की सफाई करें. रिजल्ट आपको कुछ दिनों में ही मिल जाएगा.

2. नींबू तो है एवरग्रीन

नींबू में विटामिन सी पाया जाता है. ये एक नेचुरल ब्लीच है. नहाने से पहले नींबू को गले पर हल्के हाथों से रगड़ें. पर ये काम रोज नहीं करें. सप्ताह में दो से तीन बार नींबू का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा.

3. नींबू के साथ शहद भी है अच्छा उपाय

नींबू और शहद का एक पैक बना लें. इस पैक को गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. जब नहाने जाएं तो इसे अच्छी तरह साफ कर लें. इससे बारीक रेखाओं वाली प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी.

4. बेकिंग सोडा को बिल्कुल नहीं भूलें

बेकिंग सोडा भी नींबू की तरह एक नेचुरल ब्लीच है. दो चम्मच बेकिंग पाउडर ले लें. इसमें पानी मिलाकर एक सेमी-लिक्विड घोल बना लें. इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. गर्दन का कालापन कुछ बार के इस्तेमाल से ही दूर हो जाएगा.

5. कच्चा पपीता भी रखें पास

कच्चा पपीता काटकर पीस लें. पर बहुत बारीक नहीं. अब इसमें गुलाब जल और एक चम्मच दही मिलाकर एक मिक्सचर तैयार कर लें. इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें. सप्ताह में एकबार ही ये उपाय अपनाएं. फायदा होगा.

VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...