सवाल
मैं 40 वर्षीय महिला हूं. मेरे चेहरे पर बहुत डार्क स्पौट्स हैं और सनबर्न के निशान भी हैं. इन से छुटकारा पाने के लिए मैं ने कई महंगेमहंगे उपचार करा लिए, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. ऐसा कोई उपाय बताएं, जिस से मेरे चेहरे के डार्क स्पौट्स खत्म हो जाएं और चेहरा बेदाग हो जाए?
जवाब
चेहरे की त्वचा को सनबर्न से बचाने के लिए घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का प्रयोग करना न भूलें, साथ ही चेहरे को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए छाते या स्कार्फ का प्रयोग करें.
जहां तक चेहरे के डार्क स्पौट्स को हटाने की बात है, तो आप नीबू के रस को रुई में भिगो कर डार्क स्पौट्स पर लगाएं. सूखने पर धो लें. नीबू में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट चेहरे के डार्क स्पौट्स को हलका करने में मदद करेगा. इस के अलावा दही में नीबू का रस मिला कर भी सनबर्न वाले स्थान पर लगाएं. दही में मौजूद लैक्टिक ऐसिड त्वचा को ठंडक देने के साथसाथ उसे बेदाग बनाने में भी मदद करेगा.
ये भी पढ़ें…
ये 8 उपाय आपको देंगे सुंदर और बेदाग त्वचा
हर महिला खुबसूरत और बेदाग त्वचा की ख्वाहिश रखती है और इसे पाने के लिए वह कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती है. ये ट्रीटमेंट कुछ दिन तो काम करते हैं पर बाद में स्पाट हटाने की क्षमता को खो देते हैं और इतने सारे पैसे खर्च करने पर भी कुछ हासिल नहीं होता. ऐसे में आपको कुछ प्राकृतिक उपचारों को अपनाने की आवश्यकता है. जी हां, अगर आपके चेहरे पर मुंहासों ने दाग धब्बों के साथ जगह बना ली है तो यह प्राकृतिक उपचार उसे आसानी से साफ कर सकते हैं.
टमाटर
टमाटर टैनिंग मिटाने में बेहद मददगार है. आधा कप टमाटर का पल्प या जूस लें, उसमें उतनी ही मात्रा में एवाकाडो और शहद मिक्स करें. इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें.
चंदन पावडर और गुलाबजल
चंदन पावडर और गुलाबजल का पेस्ट बनाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 1 घंटे के बाद जब यह सूख जाए तो धो लें. अच्छे परिणाम के लिए इसे रोज लगाएं.
एलो वेरा जेल
एलो वेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. यह आपके चेहरे के दाग धब्बों को दूर करता है. एलो वेरा जेल को 1 टीस्पून नींबू के साथ मिक्स करें. फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिये छोड़ दें. बाद में इसे हल्के गरम पानी से धो लें. उसके बाद माइस्चराइजर लगा लें. इस ट्रीटमेंट को हफ्ते में दो बार करें.
कच्चा आलू
एक कच्चे आलू को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें. अब इस टुकड़े को उस जगह पर रगड़े जहां पर मुंहासे आदि हों. ऐसा महीने भर तक करें, आपको अच्छा परिणाम दिखेगा.
दालचीनी
1 चम्मच दालचीनी पावडर को 1 चम्मच शहद के साथ मिक्स करके दाग वाली जगह पर लगाएं. एक घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
शहद
शहद को अपने चेहरे पर लगाकर हल्का मसाज करें और इसे 15-20 मिनट तक के लिए यूं ही छोड़ दे. अच्छे परिणाम के लिए इसे रात में लगा कर दिन में धो लें. यह एक सिंपल फेस पैक है जो कि गारंटी के साथ आपके चेहरे के एक्ने को दूर करेगा.
इस सभी प्राकृतिक उपचारों को अपनाकर आप कम समय मे सुंदर और बेदाग त्वचा पा सकेंगी.
VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.