आज स्टार्स और उन के फैन्स के बढ़ते रिश्ते की वजह से फिल्म व्यवसाय दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. यह रिश्ता न सिर्फ बौलीवुड तक सीमित है बल्कि हौलीवुड के भी कई अभिनेता अपनी फैन फौलोइंग के जरिए काफी पौपुलर हो रहे हैं, दोनों के बीच यह रिश्ता अटूट है और स्टार्स को पौपुलर बनाता है.

कुछ रिश्ते खून से होते हैं लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो खून से नहीं बल्कि दिल से बनते हैं और इसी दिल के रिश्ते में एक रिश्ता होता है स्टार और फैन का.

इतिहास गवाह है कि एक स्टार जिस को उस का फैन दूर दूर तक नहीं जानता, वह उस से इतना प्यार करता है कि उस के लिए अपनी जान तक देने को भी तैयार हो जाता है. अपने प्यारे स्टार की एक झलक पाने के लिए वह उस के घर के बाहर घंटों खड़ा रहता है.

वैसे तो फैन और स्टार का रिश्ता बहुत पवित्र और निस्वार्थ है, लेकिन एक सच यह भी है कि यह रिश्ता भी तब तक ही चरम पर होता है जब तक कि वह स्टार लोकप्रिय है. जैसे ही उस की लोकप्रियता खत्म होती है वैसे ही फैन्स भी उस से दूरी बना लेते हैं.

कहने का तात्पर्य यह है कि फैन और स्टार का रिश्ता भी लोकप्रियता के आधार पर ही केंद्रित होता है.

इतिहास गवाह है कि जो सितारे लाखोंकरोड़ों फैन्स से घिरे रहते थे, उन्होंने गुमनामी की जिंदगी में अपना आखिरी समय गुजारा. फिर वे चाहे भगवान दादा हों या राजेश खन्ना या फिर परवीन बौबी ही क्यों न हों, आखिरी वक्त में इन के चाहने वाले इन से काफी दूर थे.

राजेश खन्ना के कैरियर में एक समय ऐसा था कि वे जहां से भी गुजरते थे वहां की धूलमिट्टी युवतियां माथे पर लगा लेती थीं. इतना ही नहीं, जब राजेश खन्ना की शादी डिंपल कापडि़या से हुई थी तब कई युवतियों ने अपनी चूडि़यां तोड़ डाली थीं और कइयों ने तो आत्महत्या करने की भी नाकाम कोशिश की थी.

ऐसे लोकप्रिय स्टार राजेश खन्ना अपने आखिरी समय में तनहा थे. दूरदूर तक उन का कोई हमदर्द उन के साथ नहीं था.

राजेश खन्ना की तरह ही ट्रैजडी किंग  दिलीप कुमार का इतना ज्यादा क्रेज था कि उन की दीवानी सायरा बानो फिल्मों में आईं ही इसलिए थीं ताकि वे दिलीप साहब के साथ काम कर सकें और उन का सामीप्य पा सकें, लेकिन आखिर में यह फैन वाला प्यार पतिपत्नी वाले प्यार में बदल गया और आज भी सायरा बानो दिलीप साहब की उतनी ही दीवानी हैं जितनी कि फिल्मों में आने से पहले हुआ करती थीं.

सवाल यह है कि क्या आज भी स्टार्स के प्रति फैन्स का प्यार वैसे ही बरकरार है? क्या आज भी स्टार्स के लिए फैन्स अपनी जान देने को तैयार हैं या फिर आज के युग में युवा अब काफी आगे बढ़ गए हैं और सचेत हो गए हैं.

इसी सवाल का जवाब पाने के लिए जब हम ने सब से पहले बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से बात की तो उन्होंने बड़ी गंभीरता से कहा कि फैन और स्टार का एक अटूट रिश्ता है, जो कभी नहीं टूट सकता. फैन्स हैं तो हम हैं वरना यदि फैन्स ही नहीं होंगे तो हमारी क्या औकात, जो हम इंडस्ट्री में टिक पाएं.

यदि आप गौर करें तो इंटरनैट और सोशल मीडिया की वजह से फैन्स और स्टार्स का रिश्ता और मजबूत हो गया है. आज ट्विटर पर फेसबुक के जरिए हम अपने फैन्स के साथ डायरैक्ट बात कर सकते हैं और वे भी हमें गाइड कर देते हैं कि हमें अपने में क्या सुधार करना चाहिए.

फैन्स अगर हमारी तारीफ करते हैं तो वे बेहिचक हमारी बुराई भी बता देते हैं ताकि हम अपने काम में सुधार कर सकें. यदि मैं अपनी बात करूं तो आज मैं अगर इस इंडस्ट्री में जिंदा हूं तो अपने फैन्स की बदौलत हूं वरना मैं तो कब का खत्म हो जाता. आज इस उम्र में भी मुझे अपने फैन्स का इतना प्यार मिला है कि मैं अपनेआप को धन्य समझता हूं.

अमिताभ बच्चन की तरह सलमान खान की भी फैन फौलोइंग कुछ ज्यादा ही है. सलमान खान के चाहने वालों में सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि जवान, बच्चे, बूढ़े, और शादीशुदा सभी शामिल हैं. शायद यही वजह है कि उन की फैन फौलोइंग का फायदा उठाते हुए उन की कही बात को ज्यादा तूल दे दिया जाता है और उन का एक गलत स्टेटमैंट भी विवाद खड़ा कर देता है.

कई बार तो यह भी कहा जाता है कि सलमान द्वारा कही बात को जानबूझ कर तोड़मरोड़ कर पेश किया जाता है ताकि उस बात की वजह से उन की रिलीज फिल्म की पब्लिसिटी हो जाए. ज्यादातर देखा गया है कि सलमान का कोई न कोई स्टेटमैंट तभी हाईलाइट होता है जब उन की फिल्म रिलीज होने वाली होती है.

सलमान के फैन्स का तो यह आलम है कि सलमान के जेल जाने की खबर से ही उन के बीच इतना हड़कंप मच गया था कि उन के चाहने वाले एक फैन ने कोर्ट के बाहर जहर पी कर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस से आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वह सलमान को किस सीमा तक चाहता होगा.

इतना ही नहीं, सलमान को चाहने वाली 2 जुड़वां बहनों ने सलमान की सलामती के लिए रात भर कामना की कि सलमान जमानत पर रिहा हो जाएं.

इसी तरह सलमान का एक फैन सलमान की हर फिल्म रिलीज का फर्स्ट शो मुफ्त में सब को दिखाता है यानी सलमान की हर फिल्म का पहला शो वह अपने पैसों से बुक करता है, जो सलमान के फैन्स के लिए फ्री में होता है.

सलमान और अमिताभ बच्चन के फैन सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में हैं. सलमान की तरह ही माधुरी दीक्षित के भी लाखोंकरोड़ों फैन्स हैं, जिन की वजह से माधुरी दीक्षित पर एक फिल्म तक बन गई थी, ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं…’

माधुरी दीक्षित की फैन फौलोइंग आम लोगों में ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत ज्यादा है. कैटरीना कैफ से ले कर करोड़ों का बिजनैस करने वाली फिल्म ‘सैराट’ की हीरोइन रिंकू राजगुरु जोकि अभी 10वीं में है, भी माधुरी दीक्षित की जबरदस्त फैन हैं.

फिल्मों को अलविदा कहने के बाद और 2 बच्चों की मां बन कर फिल्मों में वापसी के बाद भी माधुरी दीक्षित की फैन फौलोइंग में कोई कमी नहीं आई.

एक टीवी शो को होस्ट करने वाले ऐंकर कपिल शर्मा की भी इतनी ज्यादा फैन फौलोइंग हो गई कि वे रातोंरात स्टार बन गए.

कलर्स चैनल पर प्रसारित ‘कौमेडी नाइट्स विद कपिल’ से प्रसिद्ध हुए कपिल शर्मा को इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली कि वे देशविदेश में प्रसिद्ध हो गए और उन की फैन फौलोइंग देख कर फिल्म स्टार्स भी अचंभित रह गए.

फैन्स का फायदा स्टार्स को इतना ज्यादा होता है जिस से उन की फैन फौलोइंग बढ़ती है. उन का पारिश्रमिक भी बढ़ जाता है, जिस के चलते स्टार्स किसी फंक्शन में आने का और रिबन काटने का भी करोड़ों रुपए मांग लेते हैं. किसी शहर में अगर किसी स्टार को परफौर्म करना हो तो वह उस की अच्छीखासी कीमत वसूल कर लेते हैं.

कहने का तात्पर्य है कि एक जमाने में स्टार्स और फैन का रिश्ता जहां दिल तक सीमित था वहीं वह अब जेब तक पहुंच गया है.

सलमान खान की फैन फौलोइंग का नतीजा यह है कि वे ‘बिगबौस’ को होस्टिंग करने के लिए एक एपीसोड का करोड़ों में पारिश्रमिक लेते हैं और हर नए सीजन में उन का रेट बढ़ जाता है, लेकिन फिर भी चैनल उन को ही यह जिम्मेदारी देता है, क्योंकि दर्शक ‘बिगबौस’ सलमान की वजह से ही देखते हैं और इसी के चलते बिगबौस शो कितना ही कमजोर क्यों न हो, को अच्छी टीआरपी मिल ही जाती है.

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, माधुरी के अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई स्टार्स की जबरदस्त फैन फौलोइंग है, जिस की वजह से उन को देश में ही नहीं विदेश में भी शो के जरिए पैसा कमाने का मौका मिल रहा है और उस से काफी फायदा हो रहा है.

स्टार्स और फैन्स के बढ़ते रिश्ते का तो आलम यह है कि आज फैंस और स्टार्स का रिश्ता सिर्फ बौलीवुड तक ही सीमित नहीं है यह हौलीवुड तक भी पहुंच गया है. आज का युवावर्ग न सिर्फ हौलीवुड की फिल्मों का कायल है बल्कि वहां के स्टार्स का भी जबरदस्त फैन है.

शायद यही वजह है कि आज अगर ऐंटरटेनमैंट बिजनैस की बात करें तो सिर्फ बौलीवुड ही नहीं हौलीवुड फिल्मों का भी हिंदुस्तान में अच्छाखासा बिजनैस हो रहा है.

इन सब बातों से यही निष्कर्ष निकलता है कि युग चाहे जो भी हो, लेकिन फैन्स और कलाकार का रिश्ता हमेशा अटूट रहेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...