आजकल शादियां चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर होने लगी हैं, इसलिए न्यू कपल्स को हनीमून की योजना भी शादी तय होते ही बना लेनी चाहिए. लेकिन हड़बड़ाहट और जल्दबाजी दिखाने के बजाय हनीमून ट्रिप का फैसला सोचसमझ कर करना चाहिए, बेहतर होगा कि नवदंपती इन अहम बातों का ध्यान रखें,
- कहां जाएं यह फैसला करना वाकई मुश्किल है. पतिपत्नी दोनों मिल कर तय करें तो बेहतर होता है. ऐसी जगह हो जहां दोनों ही पहले न गए हों.
- लंबी दूरी पर जाएं तो हवाई जहाज का सफर ठीक रहता है. इस से समय की बचत होती है. ट्रेन से 20-22 घंटे की यात्रा एसी फर्स्ट या सैकंड क्लास में करनी चाहिए. एसी कोच सुरक्षित तो रहते ही हैं, साथ ही, कपल्स को आपस में बातचीत करने का और आराम करने का मौका मिल जाता है.
- कीमती गहने और ज्यादा नकदी साथ में नहीं रखना चाहिए. यह आ बैल मुझे मार वाली कहावत की तर्ज पर खतरे वाली बात है.
- सारे आरक्षण पहले ही करा लेने चाहिए, टिकट बुक करा लेने चाहिए और बुकिंग की फोटोकौपी साथ रख लेनी चाहिए.
- ट्रेन में एकदूसरे से बिलकुल चिपक कर बैठना शोभा नहीं देता, इस से सहयात्रियों को परेशानी होती है.
- जहां जा रहे हैं वहां की यथासंभव जानकारियां इकट्ठी कर लेनी चाहिए.
- शौपिंग व अनापशनाप खर्च से बचना चाहिए. पार्टनर पर रोब डालना, उस पर पैसा उड़ाना महंगा पड़ जाता है.
- पर्यटन स्थलों पर ज्यादा घूमने के चक्कर में खुद को थकाना नहीं चाहिए. दिन में 2-3 घंटे का आराम, रात में तरोताजा रखता है.
- हनीमून के दौरान सेहत और खानपान का खास खयाल रखना चाहिए. मसालेदार खाना नुकसान कर सकता है, जिस से हनीमून का मजा बिगड़ता है.
- अपने डाक्टर या कैमिस्ट से पूछ कर जरूरी दवाइयां साथ रखनी चाहिए.
- होटल के कमरे को जांचने में हर्ज नहीं कि कहीं छिपे हुए कैमरे तो नहीं लगे हैं.
- सामान का खास खयाल रखना चाहिए, जल्दबाजी से कई दफा छोटेमोटे आइटम्स होटल, टैक्सी या ट्रेन में ही छूट जाते हैं.
VIDEO : कलर स्प्लैश नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और