भविष्य की जरूरतों के लिए लोग आमतौर पर छोटी मोटी बचत कर ही लेते हैं.  लेकिन बचत का तरीका सही न होने के कारण उनके पास एक तय समय बाद भी उतना पैसा इकट्ठा नहीं हो पाता जो कि उनकी बड़ी जरूरतों के लिए काफी हो. इसकी वजह बचत के दौरान की जाने वाली तमाम गलतियां होती हैं. आमतौर पर लोग बचत के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो कि उनकी बचत को बड़ा अमाउंट बनने से रोकती है.

आपको जानकार हैरानी होगी, लेकिन बचत के जरिए आप एक निश्चित समय में 1 करोड़ रुपये तक की राशि जुटा सकती हैं. हालांकि आपको इसके लिए अनुशासित ढंग से बचत करनी होगी. अगर आप इसे नहीं जानते हैं तो हम अपनी इस खबर में आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

जैसा कि बड़े शहरों में लोग अक्सर वीकेंड यानी रविवार को अपने परिवार या दोस्तों के साथ फिल्म देखने या फिर घूमने-फिरने जाते हैं. अगर हफ्ते के 4 रविवार में से वो एक में ऐसा करने से बचें तो वो 20 वर्षों की अवधि में इस राशि को जमा कर सकते हैं.

छोटी बचत से इस भारी भरकम राशि को जुटाने के लिए आप इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं. यहां पर चक्रवृद्धि ब्याज अहम भूमिका निभाता है. यहां पर इक्विटी म्युचुअल फंड्स में नियमित निवेश कर लंबी अवधि में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर 15 फीसद के रिटर्न और 20 वर्ष की अवधि में आप ऐसा कर सकते हैं. हालांकि म्युचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है, लेकिन लंबी अवधि में एसआईपी के जरिए किया गया निवेश अच्छा रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...