बौलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट औफ द ईयर' से की थी. जिसके बाद से अब तक आलिया भट्ट ने लगातार अपनी परफौर्मेंस से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. आलिया ने अपने 6 साल के करियर में हमेशा ही फैन्स का दिल जीता है.
फिर चाहे उनकी फिल्म हाइवे हो या 'उड़ता पंजाब' सभी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से यह साफ कर दिया कि वह किसी भी तरह का किरदार निभा सकती हैं. आलिया रणबीर कपूर के साथ भी कुछ ऐसा ही रिश्ता शेयर करती हैं. दोनों साथ में अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी पहली बार एक साथ दिखेगी.
एक हिंदी वेबसाइट से बात करते हुए आलिया ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार ऐसा है जिससे सभी महिलाओं को इंस्पीरेशन मिलेगी. फिल्म में वह एक ऐसी लड़की की भूमिका में हैं जो युवा, शक्तिशाली, बहादुर लेकिन कमजोर है. वह एक महत्वाकांक्षी महिला के किरदार में दिखेंगी.
आलिया ने कहा कि 'यह फिल्म ट्राइलोजी है और जीवन से बड़ी है लेकिन फिल्म की कहानी भारतीय संस्कृति को बनाए रखती है'. रणबीर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने पर आलिया ने कहा, 'मैं हमेशा सोचती थी कि रणबीर एक बेहतरीन एक्टर हैं और कई बार मैं हैरान रह जाती हूं कि वह मुश्किल परिस्थितियों में खुद को किस तरह से शांत रख पाते हैं'.
आलिया से जब रणबीर के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे सच्चाई से कभी फर्क नहीं पड़ा और न ही झूठ से क्योंकि यह झूठ है और इसलिए इसका कोई मतलब नहीं है. रिलेशनशिप की अफवाहें लोगों के साथ मेरे रिश्ते को खराब नहीं करती क्योंकि अब हमें इसकी आदत हो गई है. हम जिस लाइमलाइट के बिजनेस में है यह उसका एक हिस्सा है'. आलिया ने कुछ वक्त पहले कहा था कि वह 30 की उम्र तक शादी कर लेंगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन