औल टाइम हौट, गौर्जियस और फैब्यूलस लुक पाना चाहती हैं, तो जरूरत है फैशन ब्यूटी के बदलते ट्रैंड को जान कर, समझ कर और उसे अपना कर अपनी पर्सनैलिटी में निखार लाने की. मेकअप ट्रैंड को फौलो कर के आप अपनी खूबसूरती में निखार ला कर पा सकती हैं टैन औन टैन ब्यूटी लुक.
क्रिस्टल क्लीयर मेकअप
नए साल में क्रिस्टल क्लीयर मेकअप का चलन रहेगा, जो ट्रांसपैरेंट मेकअप का ही ऐडवांस रूप है और पहले से कहीं बेहतर. इसलिए अगर आप फ्रैश, नैचुरल व क्लीयर सौफ्ट लुक पाना चाहती हैं, तो क्रिस्टल क्लीयर मेकअप आप के लिए बैस्ट औप्शन है. इसलिए अब मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते समय यह ध्यान रखें कि कलर शेड्स ज्यादा लाउडी न हों.
क्रिस्टल क्लीयर मेकअप में अपनी स्किनटोन के अनुसार नौर्मल फाउंडेशन का चुनाव न कर के स्किन ल्यूमिनाइजर फाउंडेशन का चुनाव करें. इस में मौजूद नैचुरल पिगमैंट्स आप की स्किन को सौफ्ट लुक देने में ज्यादा असरदार होते हैं. यह फाउंडेशन अनईवन स्किनटोन को विजुलाइज हुए बिना ईवन टोन देता है.
आईशैडो में नैचुरल पेस्टल शेड्स, एचडी वौल्यूमाइजिंग मसकारा व जैल लाइनर, चीक्सबोन पर लाइट ब्लशर स्ट्रोक्स हाईलाइटर के साथ, आर्टिफिशियल लैशेज, लौंग लास्टिंग हाईग्लौस या लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट करें. ओवर मेकअप की हैबिट को बायबाय कहें. क्रिस्टल क्लीयर मेकअप प्रोडक्ट के लिए बौबी ब्राउन, लोरियल आदि बेहतरीन विकल्प हैं.
ग्राफिक आई मेकअप
इस बार ब्यूटी सीजन में पिछले साल के मुकाबले स्मोकी आईज के साथ ग्राफिक लाइनर का चलन रहेगा. जहां एक ओर स्मोकी आईज इफैक्ट के लिए अपर और लोअर लिड पर लाइनर व काजल को आईशेड के साथ स्मज कर के स्मोकी लुक क्रिएट किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर ग्राफिक लाइनर में बिना स्मज इफैक्ट के आंखों को लाइनर से स्पष्ट व मौडर्न लुक का चलन रहेगा. आईशेड्स में वाईब्रेंट, मिक्स फैमिली कलर शेड्स, फाइन पार्टिकल शिमर, निओन व डस्टी कलर शेड्स का चलन रहेगा.
हाई शाइन
इस सीजन में लिप्स की ब्यूटी को ऐनहांस करने के लिए लिपस्टिक के बोल्ड शेड्स को हाई शाइन ग्लौस के साथ डिफाइन करें. एक तरफ क्रिस्टल क्लीयर मेकअप का चलन रहेगा तो दूसरी तरफ लिप्स की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ब्लड रैड, बरगंडी, मैरून, प्लम, पेस्टल, ब्राइट पिंक और न्यूड नैचुरल कलर का क्रेज देखने को मिलेगा. मेबलिन, कलरबार, क्रायलोन, लैक्मे आदि विकल्प हैं.
आर्च आईब्रोज विद ब्रोज मेकअप
बिना किसी मेकअप के भी केवल परफैक्ट आईब्रोज आप के चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं. स्पैशियली आर्च शेप विद लौंग लैंथ आईब्रोज का चलन रहेगा. इस के साथ लास्ट कलर आईब्रोज को आप कलर आईब्रोज मेकअप पेलेट की मदद से आइडियल लुक दे सकती हैं. हलकी आंखों पर रोज रात को जैतून के तेल में आईब्रो पैंसिल डुबो कर लगाएं व ट्रांसपैरेंट मसकारे से उन्हें सैट करें.
ब्लांड हेयर
बालों की खूबसूरती को निखारने के लिए कलर ब्लांड लोलाइट व हाईलाइट का अलग ही क्रेज देखने को मिलेगा. इस के साथ मल्टीकलर हेयर टैक्स्चर टैंपरेरी, थिन हाईलाइट, चंकी हाईलाइट, ओंब्रे हाईलाइट, टैक्स्चर वौल्यूम हाईलाइट और फौइल हाईलाइट आदि के बेहतरीन औप्शन आप ट्राई कर सकती हैं.
कलर लैशेज
यह सीजन फनलविंग व ऐक्सपैरिमैंट का रहेगा. पलकों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल लैशेज का चलन जोरों पर रहेगा. आर्टिफिशियल लैशेज में नैचुरल लुकिंग लैशेज के स्थान पर रनवे लैशेज, डबलअप लैशेज, ऐजी लैशेज, कलर लैशेज, ज्वैल, कोर्सेट, कर्ली, स्पार्की आदि बेहतर विकल्प रहेंगे.
3डी नेल आर्ट
मेकअप मंत्रा में अगला नंबर नेल आर्ट व नेल पेंट्स का है. स्पैशियली हौट नेल जैल कलर, न्यूड, मैटेलिक गोल्ड, मैग्नेटिक कलर, ब्रौंज, डीप वाइन, निओन, वाइब्रेट कलर आदि के अलावा नेल आर्ट में 3 डी, फैंटेसी, हाफ मून, स्टोन व फ्लौवर नेल आर्ट, ऐक्वा नेल आर्ट, थीम बेस नेल आर्ट्र, फ्रैंच विद स्टोन नेल आर्ट, टू ऐंड थ्री कलर नेल आर्ट, पेपर नेल आर्ट, मारबल नेल आर्ट, डौट, प्रिंटेड नेल आर्ट का चलन रहेगा. इस के अलावा नेल आर्ट किट व नेल स्टीकर की मदद से आप खुद भी चंद मिनटों में नेल डिजाइन बना सकती हैं.
डिजाइनर ड्रैस
आखिरी ब्यूटी फैशन मंत्रा है डिजाइनर ड्रैस, जिस में अनारकली ड्रैस, लहंगाचोली, डिजाइनर ब्लाउज विद लाइट वर्क साड़ी, डिजाइनर साड़ी विद कंट्रास्ट कलर, स्टाइलिश गाउन, स्टाइलिश कुरती, डिजिटल प्रिंट साड़ी, ड्रैपिंग साड़ी, ऐथनिक डिजाइन साड़ी, हैंडवर्क साड़ी, नैट साड़ी, वन मिनट ड्रैप साड़ी, स्लिम लुक
साड़ी आदि.
फैब्रिक कलर की बात करें, तो पेस्टल के साथ बोल्ड कलर का मिक्समैच कौंबिनेशन काफी पौपुलर रहेगा. इस के अलावा निओन, मल्टी कलर, क्रीम विद डार्क मैरून ब्लू कलर कौंबिनेशन, पिंक विद औक्सीडाइज कलर, गोल्ड और ऐक्वा फ्यूशिया कलर औन डिमांड का चलन रहेगा.
हेयरस्टाइल
केशों को रिंगलैट्स, शाइन, स्ट्रेटनिंग, क्रिपिंग, हौट रोलर, फिंगर वेव आदि से न्यू लुक दिया जाएगा. साथ ही कर्ली फंकी पोनी, कर्ल विद फ्रिंज, साइड बन, फ्रैंच पोनीबन, फिशटेल लूज पोनी व बन, रैट्रो बन, हाई बन, डबल ऐंड ट्रिपल ट्विस्ट नौट, नीडिल कर्ल, फंकी बोल्ड बन आदि स्टाइल का क्रेज रहेगा, जिसे विभिन्न प्रकार की ऐक्सैसरीज से कंप्लीट कर के फाइनल टच दिया जाएगा.