डिजिटल भुगतान एक वर्चुअल शौपिंग मौल की तरह है, जहां आप के पास बैंक, दुकानें, टैक्सियां, ईटरीज एवं मनोरंजन की सुविधाएं आदि उपलब्ध होती हैं, लेकिन आप के पास किसी भी प्रकार का भौतिक संवाद नहीं होता. फिर भी आप की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाता है.
कैसे बनें डिजिटल
– सब से पहले आप के पास एक स्मार्ट फोन अथवा एक इंटरनैट कनैक्शन के साथ एक कंप्यूटर होना जरूरी है.
– आप का एक ईमेल ऐड्रैस होना चाहिए जहां पर आप के सभी पत्राचार दस्तावेज के तौर पर दर्ज होते हैं.
– आप को उन बैंक/खरीदारी करने वाले स्थान इत्यादि की वैबसाइट पर जाना चाहिए, जिन के साथ आप सौदा करना चाहते हैं और इस के लिए आप उन की वैबसाइट खोलें अथवा उन के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें.
– अधिकांश वैबसाइट्स आप को यूजरनेम व पासवर्ड उपलब्ध कराएंगी, जिसे आप के ईमेल ऐड्रैस पर भेज दिया जाएगा.
– उदाहरण के लिए बैंकिंग में आप को एक यूजर आईडी व पासवर्ड (अपने बैंक से एक बार आप इंटरनैट बैंकिंग के लिए निवेदन कर सकते हैं) दिया जाएगा और इस प्रकार आप इस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
औनलाइन खरीदारी सस्ती और आसान
औनलाइन खरीदारी के लिए आप किसी भी अग्रणी वैबसाइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील इत्यादि पर जा कर अपनी खरीदारी वाले विभिन्न उत्पादों की जांच कर सकते हैं. आप कीमत की तुलना कर सकते हैं और अपनी पसंद की वस्तु का चयन कर सकते हैं. खरीदारी करने के लिए आप को केवल और्डर देना होगा और अपने बैंक अथवा क्रैडिट/डैबिट कार्ड अथवा मोबाइल वौलेट्स जैसे पेटीएम, फ्रीचार्ज एवं अन्य के माध्यम से इलैक्ट्रौनिक तरीके से भुगतान करना होगा. हर बार जब आप खरीदारी के लिए लेनदेन करेंगे, आप के मोबाइल पर आप के बैंक की तरफ से एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि आप वास्तव में खाते के मालिक हैं और इस लेनदेन को अंजाम देने जा रहे हैं. एक बार जब आप अपनी पसंद का सामान मंगा लेते हैं, तब आप उस वैबसाइट से सामान भेजे जाने की स्थिति पर औनलाइन नजर रख सकते हैं, जहां से आप ने सामान मंगवाया है.
त्वरित और सुविधाजनक
अब यदि आप एक मित्र, रिश्तेदार अथवा आपूर्तिकर्ता को धन का हस्तांतरण करना चाहते हैं, तब आप इंटरनैट बैंकिंग का इस्तेमाल कर इसे बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं. इस के लिए आप को केवल ‘प्राप्तिकर्ता’ (जिसे आप धन भेजना चाहते हैं) को फंड ट्रांसफर के सैक्शन के अंतर्गत जोड़ना होगा और प्राप्तिकर्ता का खाता नंबर, बैंक का नाम और शाखा का पता अथवा आईएफएससी कोड का विवरण भरना होगा, जोकि प्राप्तिकर्ता की चैकबुक पर दिया गया है (अधिकांश बैंकिंग साइट्स आप को अपनी स्वयं की साइट पर ऐसा करने में सहायता करती हैं). इस के बाद आप एक बार फिर सुरक्षा के लिए ओटीपी प्रमाणन की प्रक्रिया से गुजर कर आसानी से धन का हस्तांतरण कर सकते हैं.
यदि ‘प्राप्तिकर्ता’ एक ऐसा व्यक्ति है, जिस के साथ आप नियमित रूप से सौदे करना चाहते हैं, तब आप को हस्तांतरण के लिए हर बार पंजीकृत होने की आवश्यकता नहीं है, आप को केवल रजिस्टर्ड (पेईज) की सूची में जाने की आवश्यकता होगी और उस का नाम चुन कर धन हस्तांतरण को अंजाम देना होगा. सब से बड़ी सुविधा की बात यह है कि यह सुविधा 24 घंटें और 7 दिन उपलब्ध है, इसलिए आप को पैसा भेजने के लिए हर बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है. इस के इतिरिक्त आप को चैकबुक की भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब हर चीज डिजिटल है.
यदि आप नियमित अंतराल पर किसी अन्य पक्ष को विशिष्ट धनराशि हस्तांतरित करना चाहते हैं, तो अपने वित्तीय संस्थान को ऐसा करने के लिए स्थायी अनुदेश दे सकते हैं. एक बार यह स्थायी अनुदेश देने के बाद आवश्यक धनराशि अपनेआप ही दी गई तारीख पर उस पक्ष को हस्तांतरित हो जाएगी.
डिजिटल वौलेट्स का करें इस्तेमाल
हालिया विमुद्रीकरण के बाद नकदी की बड़ी कमी रही है, लेकिन डिजिटल भुगतान के ढेर सारे तरीके उपलब्ध हैं. आप भुगतान के लिए अपने कै्रडिट अथवा डैबिट कार्ड को स्वाइप कर सकते हैं अथवा इंटरनैट बैंकिंग के माध्यम से अन्य व्यक्ति के खाते में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. यदि ये विकल्प उपलब्ध नहीं हैं, जैसेकि आप के सब्जी विक्रेता के पास यह जरीया नहीं उपलब्ध है, तब आप पेटीएम अथवा फ्रीचार्ज इत्यादि के इस्तेमाल से उसे भुगतान कर सकते हैं. यह विकल्प बहुत आसानी से मोबाइल फोन के जरीए काम करता है. इस के लिए आप को केवल पेटीएम ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. एक बार डाउनलोड पूरा होने पर आप अपने बैंक खाते से धन को कुछ उपायों का इस्तेमाल कर पेटीएम में हस्तांतरित कर सकते हैं और इस के बाद आप उस व्यक्ति का नंबर डालें जिसे आप धन हस्तांतरित करना चाहते हैं. सामान्य तौर पर पैसा भेजने वाला और पैसा प्राप्त करने वाला व्यक्ति इस राशि को अपने बैंक के खाते में हस्तांतरित कर निकालना नहीं चाहता. ऐसी स्थिति में उसे औसतन 4 से 6% का भुगतान करना पड़ता है.
इस के अतिरिक्त आप फ्लाइट, होटल और रेलवे बुकिंग के लिए भी डिजिटल विकल्प को अपना सकते हैं. आप आसानी से मेकमाईट्रिप, ईजमाईट्रिप इत्यादि जैसी वैबसाइट्स पर ऐअरलाइंस की दरों की तुलना कर सकते हैं और सर्वश्रेष्ठ सौदे प्राप्त कर सकते हैं अथवा ओयो, गोआईबिबो, क्लियरट्रिप इत्यादि होटल बुकिंग की वैबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बुक माई शो पर अपने मूवी टिकट बुक कर सकते हैं.
राशन की खरीदारी भी अब डिजिटल हो गई है. बिगबास्केट, लोकलबन्या और ग्रोफर्स के साथ आप अपनी सुविधा से अपने राशन की खरीदारी कर सकते हैं और अपनी आवश्यकता के अनुसार सामान प्राप्त करने के लिए अपनी सुविधानुसार समय का चयन कर सकते हैं. अगले 4 दिनों की डिलिवरी स्लौट के लिए ऐक्सप्रैस डिलिवरी (60 से 90 मिनट में डिलिवरी) का विकल्प उपलब्ध कराया गया है.
ताजा सब्जियों से ले कर फ्रोजन आइटम्स तक, पोल्ट्री से मछली और मांस तक अब सब कुछ औनलाइन उपलब्ध है. कैश औन डिलिवरी विकल्प के अतिरिक्त आप नैटबैंकिंग, क्रैडिट/डैबिट कार्ड अथवा वौलेट्स के जरीए भुगतान कर सकते हैं. वौलेट के इस्तेमाल से आप को अकसर अच्छे सौदे हाथ लग जाते हैं और छूट जैसी कई लुभावनी पेशकश भी मिलती हैं.
बैंकिंग आप की उंगलियों पर
बैंक बाजार, डील4लोन्स, पौलिसी बाजार इत्यादि वैबसाइट्स पर जा कर आप सस्ते कर्ज अथवा बीमा पौलिसियों को भी प्राप्त कर सकते हैं. व्यक्तिगत ऋण के लिए आप बैंक की शाखा में जाए बगैर औनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. यदि आप निवेशक हैं, तब आप इस के चयन के पूर्व विभिन्न बैंकों की एफडी दरों की तुलना कर सकते हैं, जिस से आप को सर्वश्रेष्ठ दर की जानकारी प्राप्त होगी.
इसी के समान एक विकल्प के तहत आप प्रत्येक माह 500 तक के न्यूनतम निवेश के साथ एक आरडी (रैकरिंग डिपौजिट) खोल सकते हैं. आप डिजिटल विकल्प का इस्तेमाल कर म्यूचुअल फंड्स की औनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं. यदि आप शेयर बाजार में प्रत्यक्ष निवेशक हैं तब आप औनलाइन तौर पर एक डीमैट खाता खोल कर बिना किसी परेशानी के लेनदेन कर सकते हैं. इस के जरीए आप अपनी संभावित खरीदारी वाले प्रत्येक स्टौक की कीमत की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
डिजिटल ही भविष्य है
काफी चुनौतियों के बावजूद डिजिटल लेनदेन जिंदगी जीने का एक ढंग बन जाएगा. जितनी जल्दी हम इसे अपनाएंगे, उतनी जल्दी हमारे लिए आसान और शानदार जीवन का मार्ग भी प्रशस्त होगा. अपने बैंक बैलेंस की जांच से ले कर एफडी बनाने और बिलों का भुगतान करने तक डिजिटल विकल्प व्यक्तिगत वित्त जीवन को असुविधा और झंझट से छुटकारा दिलाएगा.
आप किसी को एक बार भुगतान कर सकते हैं अथवा कुछ सैकंड्स में अपने धन की जानकारी मिल जाती है और साथ ही साथ उस की उपयोगिता का भी पता चल जाता है. ऐसे में आप अपने फोन अथवा कंप्यूटर के इस्तेमाल से चलतेफिरते आर्थिक व निवेश संबंधी महत्त्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. इस प्रकार आप कुछ उपायों का इस्तेमाल कर स्वयं ही अपने सलाहकार और प्रबंधक बन सकते हैं.
दुरुपयोग से बचने के उपाय
जब आप औनलाइन गतिविधियों में शामिल होते हैं, तब आप को कुछ एहतियात बरतने की भी आवश्यकता है, क्योंकि ये वैबसाइट्स कुछ चुनौतियां भी ले कर आती हैं:
– यदि आप अपना फोन गंवा देते हैं, तो आप के वौलेट बैलेंस का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
– यदि आप अपने बैंक अकाउंट आईडी व पासवर्ड को मिसप्लेस कर देते हैं, तो इस का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
– यदि आप असुरक्षित स्थान पर क्रैडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तब वहां पर जालसाजी की संभावना काफी बढ़ जाती है.
– यदि आप यात्रा और ठहरने की तिथि के चयन में किसी प्रकार की गलती कर देते हैं तब आप को उसे रद्द कराने अथवा उस में सुधार करने के लिए अनावश्यक भुगतान भरना पड़ सकता है.
– आप जिन वैबसाइट्स को डाउनलोड करते हैं, वे एसएमएस सहित आप की फोन की गतिविधियों को ट्रैक कर सकती हैं, इसलिए अनजानी वैबसाइट्स को डाउनलोड करते समय सावधान रहें, जो असुरक्षित हो सकती हैं.
– राकेश मक्कड़