दुनिया भर में तमाम तरह के व्यंजन मौजूद हैं जिसका नाम लेते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है. इसी श्रृंखला में भारत के भी तमाम प्रकार के व्यंजन आते हैं. हो भी क्यों ना भरतीय व्यंजन तो पूरी दुनिया में अपने अनोखेपन के लिये ही मशहूर है. आज हम आपको भारत के कुछ शहरों के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां जाकर आप बेहतरीन व्यंजनों के लुत्फ ले सकेंगी. आज हम आपको हैदराबद, लखनऊ तथा दिल्ली के बारे में बताने जा रहे हैं चलिये चलते हैं इन पकवान गलियों में.

दिल्ली

दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं, जो अपने खास जायकों के लिए जानी जाती है. खासकर पुरानी दिल्ली चांदनी चौक में आपको खाने-पीने के कई औप्शन मिल जाएंगे. तो अगर आप कुछ खास जायकों को चखना चाहती हैं, तो आप दिल्ली का रूख कर सकती हैं. यहां आपको खाने-पीने के बहुत औप्शन मिलेंगे.

travel in hindi

अगर आप सूफी स्टाइल रेस्टोरेंट में मुगलई और अफगानी जायकों का मजा लेना चाहते हैं तो आप हौज खास विलेज में जाकर कबाब, रास चिकन, रास चिकन टिक्का, कश्मीरी गुच्ची, शोरबा और लाहौरी मटन का स्वाद ले सकती हैं. वहीं आप चांदनी में परांठेवाली गली में और जामा मस्जिद बाजार में जाकर वेज और नौनवेज जायजों का मजा ले सकती हैं.

लखनऊ

नवाबों का शहर लखनऊ अपने शाही अंदाज और नजाकत के लिए मशहूर है. साथ ही लखनऊ के जायकों के लिए दीवानगी भी कम नहीं है. आप लखनऊ में ईद की रौनक आसानी से देख सकती हैं.

लखनऊ का रोटी बाजार अपने यहां की खास तरह की रोटियों और बिरयानी के लिए मशहूर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...