पैसे से पैसा बनाने की जब भी बात आती है तो हम स्‍टौक मार्केट, बैंक एफडी, एसआईपी या पीएफ जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट की तरफ देखते हैं. इस काम में पोस्‍ट औफिस भी आपका बड़ा मददगार है. अगर फाइनेंशियल प्‍लानिंग करके पोस्‍ट औफिस में निवेश किया जाए तो इससे करोड़पति बनना भी संभव है. पोस्‍ट औफिस के पास कई ऐसे फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट हैं, जिनका सही तरीके से इस्‍तेमाल किया जाए तो वित्‍तीय रूप में लोग अपने को मजबूत कर सकते हैं. इसमें पीपीएफ, रेकरिंग डिपौजिट, टर्म डिपौजिट, राष्‍ट्रीय बचत पत्र और किसान विकास पत्र शामिल हैं.

निवेश के लिए रखें ध्‍यान

पोस्‍ट औफिस में निवेश करते वक्‍त ध्‍यान रखना चाहिए कि कुछ निवेश 5 साल में पूरे हो जाते हैं तो कुछ 15 साल तक किए जा सकते हैं. ऐसे में अगर लंबे समय के लिए निवेश करना है तो एक बार की मैच्‍योरिटी के बाद दोबारा निवेश करना चाहिए.

टैक्‍स छूट भी

पोस्‍ट औफिस में कुछ निवेश ऐसे हैं, जिनमें निवेश पर अच्‍छा ब्‍याज लेने के साथ ही इनकम टैक्‍स में छूट भी मिलती है. इसमें PPF, NSC शामिल हैं.

finance

पैसे डूबने का जोखिम नहीं

पोस्‍ट औफिस की इन सेविंग स्‍कीम्‍स की खासियत यह है कि यहां आपका पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं रहता है. स्‍टौक मार्केट से लिंक्‍ड नहीं होने के कारण निवेश डूबने का कोई जोखिम भी नहीं होता है. इन स्‍कीम्‍स पर एक फिक्‍स्‍ड रिटर्न की गारंटी सरकार देती है, ऐसे में निगेटिव रिटर्न का भी कोई सवाल पैदा नहीं होता है.

नोट: खबर में दी गई सभी सेविंग स्‍कीम्‍स पर मिलने वाली ब्‍याज की दर को सरकार समय-समय पर रिवाइज करती रही है. हमने जो भी कैलकुलेशन दी है, वह मौजूदा दरों के आधार पर दी गई है. आने वाले भविष्‍य में ये दरें कम या ज्‍यादा भी हो सकती हैं. ऐसे में इन स्‍कीम्‍स पर मिलने वाला रिटर्न कम या ज्‍यादा भी हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...