‘गर्ल इन द सिटी’ वेब सीरीज से एक्ट्रेस मिथिला पालकर अचानक सुर्खियों में आ गईं. इस सीरीज में वह एक छोटे शहर से आई लड़की का किरदार निभाती हैं, जो पेशे से फैशन डिजाइनर है और मुंबई जैसे शहर में आकर अपनी जगह तलाशती है. कई और वेब सीरीज का हिस्सा बनने वाली मिथिला अब जल्द ही इरफान खान के साथ फिल्म ‘कारवां’ में नजर आने वाली हैं. ऐसे में अब मिथिला का कहना है कि उन्हें एक्सपेरिमेंट कर नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है.
मिथिला ने खुद को चुनौती दिए जाने के बारे में न्यूज एजेंसी से कहा, “जितनी चीजें कर सकते हैं उतनी चीजें करने की कोशिश कर रही हूं.. मैं एक चीज से चिपकना पसंद नहीं करती. मुझे गाना, डांस, एक्टिंग सभी तरह के प्रयोग करना पसंद है.” मिथिला ने कहा, “मैं अब स्वीमिंग सीखना चाहती हूं, मैं सब कुछ करना चाहती हूं. मैं जितना कर सकती हूं, उतनी चीजें करना चाहती हूं.”
हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में मिथिला ने कहा, ‘मैं गुलजार साहब की बहुत बड़ी फैन हूं. मैं लगभग निशब्द हो गई थी, जब मैं उनके साथ एक ही कमरे में मौजूद थी. वह एक जीनियस हैं. उनके द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इजाजत’ मेरी सबसे फेवरिट फिल्मों में से एक है. मुझे लगता है कि वह फिल्म अपने समय से काफी आगे की फिल्म है. मैं हमेशा उनके साथ काम करने की इच्छा रखती हूं.’