सर्दी का मौसम लगभग बीत चुका है और अब गर्मी का मौसम आपसे बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है, तो क्या आप भी तैयारी कर चुकी हैं. इन गर्मियों में आप अपना सारा टेंशन भूलकर, खुद को फैशनेबल रख सकते हैं. सभी लोग गर्मियों के मौसम में खाने-पीने पर तो ध्यान देते हैं पर पहनावे की समझ तो जैसे खो बैठते हैं.

तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आप इस गर्मी के मौसम में किस तरह से खुद को फैशनेबल बनाकर, खूबसूरत दिख सकती हैं. हम आपको बताएंगे कि गर्मी के इस मौसम में कैसे कपड़े पहनें, ताकि आप स्टाइलिश भी दिखें और आप गर्मी से अपने आपको बचा भी सकें..

सही फैब्रिक और सही रंगों का चुनाव

गर्मी के मौसम में यह ध्यान रखें कि आप जो कपड़े पहन रहे हैं उनका फैब्रिक कैसे है. इनके चुनाव सही होना चाहिए. इसके अलावा कपड़ों में सही रंग का चुनाव करना भी बहुत जरूरी होता है. गर्मी में हल्के रंगों का चुनाव करना चाहिए.

अगर आपको सफेद रंग के कपड़े पहनना पसंद है तो गर्मी में इससे बेहतर रंग कोई और नहीं हो सकता है. हम आपको बता देना चाहते हैं कि सफेद रंग न सिर्फ सूरज की गर्मी को कम करता है बल्कि आपको एक कूल लुक भी देता है. गर्मी में आपको खुद को ब्लैक या ग्रे जैसे गहरे रंगों से दूर ही रखना चाहिए.

आरामदायक कपड़े

अगर आप इस गर्मी के लिए शॉपिंग करने निकले रही हैं तो कपड़े खरीदते समय ये बात ध्यान रखें कि कपड़े आपके शरीर के लिए आरामदायक होने चाहिए. गर्मी में पहने जाने वाले कपड़े न सिर्फ मुलायम होने चाहिए बल्कि गरमी में उनका थोड़ा सा हवादार होना भी जरूरी है. सूती कपड़ों से बेहतर गर्मी के मौसम में कोई और कपड़ा नहीं होता. हम आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में ढीले-ढाले कपड़े पहनने से पसीना जल्दी सूख जाता है और आपको तेज गर्मी से तुरंत राहत भी मिल जाती है.

कूल फ्लोरल प्रिंट व पेस्टल रंग

इस मौसम में आपको कोशिश करनी चाहिए कि कपड़ों में छोटे-छोटे प्रिंट और पेस्टल रंगों के साथ कपड़े पहनें. सुंदर फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़ों से भी आपको एक कूल लुक मिलता है. मोटे फैब्रिक और बड़े-बड़े प्रिंट वाले ड्रेसेस गर्मी के मौसम में एवॉयड ही करना चाहिए. इस बात पर ध्यान दें कि अगर आपका वजन थोड़ा ज्यादा है तो बड़े प्रिंट वाले कपड़ों में आप थोड़ा और मोटी दिखेंगी.

टाइट फिटिंग भूल जाइये

गर्मी में आपका पूरा शरीर पसीने से तर हो जाता है. गर्मी में में कपड़ों की फिटिंग करवाते समय ये ना भूलें कि आपका कपड़ा टाइट फिटिंग तो नहीं है न, क्योंकि टाइट कपड़ों में आपका फिगर तो अच्छा दिखता है पर आपको उन कपड़ों में आराम बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा. गर्मी में पसीने से आपके अच्छे और महंगे कपड़े आपकी बॉडी से चिपक जाते हैं, जो कि एक गंदा लुक देते हैं.

एक्सेसरीज

मौसम गर्मी का है तो क्या हुआ. आप एक दम साधारण रहकर भी बहुत खूबसूरत दिख सकते हैं. गर्मी में हल्के रंग के कपड़े तो जरूर पहनें लेकिन साथ ही खुद को सही एक्सेसरीज से संजाएं. सही एक्सेसरीज का चुनाव आपके लुक को सुपरकुल बना देता है. गर्मी के मौसम में हेड एक्सेसरीज, बेल्ट्स, ब्रेसलेट्स या कोई भी हल्की चीजें आपके समर लुक को बेहतर बना देती हैं. इसके अलावा ड्रेस से मैचिंग के बैग्स और पर्सेस का चुनाव भी करें. 

खुद के साथ एक्सपेरिमेंट

इस गर्मी में अपने साथ एक्पेरीमेंट्स जरूर करें. ये गर्मी ही ऐसा एक मौसम है जिसमें आप अपने कपड़ों को लेकर अपने साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स आसानी से कर सकती हैं. हर कोई जो पहनता है वही आपका भी फैशन बने ये जरूरी तो नहीं है. अपने साथ एक्सपेरिमेंट्स जरूर करें और साथ ही यह बात भी ध्यान रखें कि एक्सपेरिमेंट्स आप पर अच्छे भी लगें. जैसे कैप्री के साथ कुर्ता पहन सकते हैं या फिर ढीली फिटिंग वाली पैंट के साथ कॉटन की अच्छी शर्ट या टी-शर्ट आपको एक आकर्षक लुक दे सकता है.

ट्रेंडी कपड़े है अच्छा ऑप्शन

अगर आपको गर्मी के मौसम में जींस पहनना पसंद नहीं आता तो आप उसकी जगह ढीली फिटिंग वाली पैंट या ट्राऊजर भी पहन सकती हैं. हैरम और विभिन्न सलवारों से लेकर कई तरह के विकल्प आज बाजार में उपलब्ध होते हैं. इनमें से सभी के साथ आप टी-शर्ट या शॉर्ट कुर्ता जैसा कुछ पहन सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...