इयररिंग्स किसी भी लड़की की खूबसूरती पर चारचांद लगाने का काम करती है. फेस पर मेकअप करने के बाद ड्रेस से मैच करती हुई इयररिंग्स ही लुक को कम्पलीट करती है. इयररिंग्स के बिना तो समझो लड़कियों का फैशन अधूरा है. आज हम आपको बताएंगे इयररिंग्स के ऐसे 3 इस्तेमाल जिसे आप होली की शाम में ट्राई कर सकती हैं और खुद को आकर्षक दिखा सकती हैं.
- जब कभी आपको भारी भरकम इयररिंग्स पहनने में दिक्कत आए तो ऐसे में आप अपने कान के पीछे वैसलीन क्रीम का इस्तेमाल करें. इसके बाद आप इयररिंग्स को पहनेंगी तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
- अगर आपका कभी एक इयररिंग खो जाता है आप सोचती होंगी कि अब दूसरे को भी फेंक दें, ये अब किस काम आएगा. तो अब आप ये गलती करने की भूल न करें. आप इसे ब्रोच की तरह या फिर मांग टीका की जरह इस्तेमाल में ला सकती हैं.
- अगर कभी आपके इयररिंग का लौक खो गया है और आप परेशान हो रही हैं कि कैसे आप अपना फेवरेट इयररिंग पहने तो इसके लिए आप व्हाइट टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको अपने कान के पीछे व्हाइट टेप काट कर चिपकानी है और फिर आप अपना इयररिंग पहन सकती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और