सोलो ट्रिप पर जा रही हैं तो उत्तराखंड और हिमाचल आपके लिए बेस्ट है. यहां कई सारी जगहें हैं जिन्हें 2 से 3 दिन में कवर किया जा सकता है. हिमाचल में मैकलोडगंज उन्हीं गिने-चुने डेस्टिनेशन्स में से एक है. यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं और सोलो ट्रैवलर्स की तो ये फेवरेट जगह है क्योंकि यहां ट्रैकिंग से लेकर बौद्ध कल्चर हर एक का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है.

मैकलोडगंज में घूमने वाली जगहें

त्रिउंड ट्रैक

ट्रैकिंग पसंद है तो मैकलोडगंज में त्रिउंड ट्रैक का एक्सपीरियंस जरूर लें. जाने का रास्ता आसान नहीं लेकिन ऊंचाई पर पहुंचकर आसपास के नजारे ट्रैकिंग के दौरान हुई सारी थकान को मिटा देंगे.

भागसू फौल

चारों ओर हरी-भरी पहाड़ियां और उनके बीच से गिरते हुए झरने का दृश्य पेंटिग्स और किताबों के अलावा मेकलोडगंज में भी देखने को मिल जाएगा. जी हां, भागसू फौल बिल्कुल ऐसी ही जगह है. सीढ़ियों से चढ़ते हुए झरने के नजदीक तक पहुंचा जा सकता है. जहां आसपास बैठने और रिलैक्स करने के लिए काफी सारे विकल्प हैं.

सनसेट प्वाइंट

ढलते सूरज के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए नादी गांव जाएं. नेचर लवर्स और फोटोग्राफर्स की तो ये फेवरेट जगह है.

इंद्राहार पास

औफबीट जगहों पर घूमने का शौक रखती हैं तो इंद्राहार अच्छी जगह है. 4342 मीटर की ऊंचाई वाली इस जगह की ट्रैकिंग अच्छा एक्सपीरियंस साबित होगी.

विपासना मेडिटेशन सेंटर

ट्रिप से कुछ वक्त निकालकर धर्मकोट के विपासना मेडिटेशन सेंटर जरूर जाएं. हिमालय के पहाड़ों पर बसी ये जगह माइंड को रिलैक्स करने के लिए बेहतरीन है.

महाराणा प्रताप सागर लेक

इसे पोंग डम लेक के नाम से भी जानते हैं. जो एक आर्टिफिशियल लेक है. जिसमें बोटिंग और फिशिंग को एन्जाय कर सकते हैं. साथ ही आसपास पहाड़ और जंगलों की वजह से यहां कई तरह के पक्षी भी देने को मिल जाएंगे.

कब जाएं

सितंबर से लेकर जून तक कभी भी मैकलोडगंज घूमने की प्लानिंग की जा सकती है. दिसंबर से मार्च के बीच यहां बहुत ठंड पड़ती है.

कैसे जाएं

मेकलोडगंज और धर्मशाला के लिए आपको आसानी से एसी और नौन एसी बसों की सुविधा मिल जाएंगी.

सोलो ट्रैवलर्स के लिए जरूरी टिप्स

  • ट्रैकिंग पर जाते समय जितना हो सके कम सामान कैरी करें जिससे आप ट्रैकिंग को एन्जाय कर सकें.
  • अपने साथ पानी की बौटल्स और खाने-पीने की चीज़ें जरूर कैरी करें. वैसे तो यहां बीच में कई जगहों पर रूककर चाय, मैगी, ऑमलेट खा सकते हैं लेकिन बेहतर होगा कि कुछ स्नैक्स अपने साथ भी कैरी करें.
  • ट्रैकिंग के दौरान जूते पहनें और ऐसे आउटफिट्स कैरी करें जो लाइट होने के साथ ही बदलते मौसम के लिहाज से भी सही हों.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...