ज्यादातर महिलाओं के लिए बिंदी एक बेहद ज़रूरी श्रृंगार की वस्तु होती है. ये बात तो आप भी मानती ही हैं कि माथे पर लगी बिंदी आपके चेहरे की खूबसूरती तो बढ़ाती ही है और साथ ही ये आपके पूरे चेहरे के नैन-नक्शों को भी उभारती है.
थोड़ी सी जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिंदी शब्द संस्कृत भाषा के शब्द ‘बिंदु’ से उपजा है जिसका अर्थ होता है छोटा सा गोल चिन्ह. चाहे साड़ी हो या कोई और एथिनिक ड्रेस, एक छोटी सी बिंदी हमेशा आपके इस लुक को पूरा करने में आपकी मदद करती है.
क्या आप ये बात भी जानती हैं कि बिंदी के आकार या प्रकार के चुनाव में हुई एक छोटी सी गलती आपका पूरा लुक बिगाड़ सकती है. इसीलिए खूबसूरत दिखना है तो जरुरी है कि आप अपने चेहरे के आकार के अनुसार ही बिंदी का चुनाव करें.
आज हम यहाँ आपको बताएंगे कि किस तरह के चेहरे के साथ कैसी बिंदी जचती है. ये हैं चेहरों के कुछ आकार और उनको निखारने वाली बिंदियों के प्रकार, आप भी इन्हें आजमाइए और खूबसूरती की अदा का एक अलग अनुभव करें .
अगर है दिल के आकार का चेहरा
आपका चेहरा अगर थोड़े से उभरे हुए गाल और नुकीली ठ्योड़ी के साथ चौड़े माथे के साथ है तो जाहिर है कि आपका चेहरा किसी दिल के आकार जैसा है. ऐसे चेहरे के साथ आपको छोटी या बहुत बारीक डिजाईन वाली बिंदी लगानी चाहिए. आपके लिए बड़ी बिंदी लगाना एक बहुत बड़ी भूल साबित होगी क्योंकि बड़ी बिंदी लगाने से आपका माथा और भी चौड़ा लगेगा.
अगर चेहरा है अंडाकार
अंडाकार चेहरा होने का मतलब आपका माथा और ठ्योड़ी किसी एक निश्चित अनुपात में होगे और गालों की हड्डियाँ भी कुछ उभरी हुई होगी. इस आकार के चेहरे वाली महिलाओं के साथ अच्छी बात है कि वो किसी भी आकार की बिंदी लगा सकती हैं. फिर भी कुछ अलग दिखने की कोशिश में आप लम्बी बिंदी बिल्कुल न लगाएं. इससे आपका चेहरा और भी लम्बा दिखने लगता है.
चेहरा हो गोल आकार का
लम्बे आकार की बिंदियाँ गोल चेहरों को निखारती हैं. इसके साथ आपकी बिंदी का रंग आप अपनी लिपस्टिक और कपड़ों के रंग से भी मैच कर सकती हैं. गोल चेहरे वाले लोगों को, गोल बिंदियाँ लगाने से परहेज करना चाहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका चेहरा बहुत छोटा लगने लगेगा.
आकार में त्रिकोण है चेहरा
अगर आपकी ठ्योड़ी मज़बूत जबड़े के साथ नुकीली है और साथ में छोटा सा माथा है. ये सारी चीजें मिलकर बताती हैं कि आपका चेहरा त्रिकोण आकृति में है. ऐसे में तो बिंदी चाहे छोटी हो या डिज़ाइनर, आप कोई भी लगा सकती हैं. ऐसे चेहरे पर तो सभी आकार की बिंदियाँ अच्छी लगेंगी. बस आपको चाहिए कि बिंदी का कोई भी आकार चुनने से पहले, अवकर और अपने परिधान से उसे मैच कर लें जिससे लोगों पर आपका का अच्छा प्रभाव हो.
अगर चेहरा है चौकोर
आपका चेहरा चौकोर है इसका मतलब आपका माथा, गालों की हड्डियाँ और जबड़े एक ही चौड़ाई के होंगे. चौकोर चेहरे वाले लोगों को गोल या व्ही आकार की बिंदी लगानी चाहिए, ये आप पर खिलेगी. अजीब और अलग-अलग ज्यामिति आकार की बिंदी लगाने से आपका चेहरा अजीब भी लग सकता है.