ज्यादातर महिलाओं के लिए बिंदी एक बेहद ज़रूरी श्रृंगार की वस्तु होती है. ये बात तो आप भी मानती ही हैं कि माथे पर लगी बिंदी आपके चेहरे की खूबसूरती तो बढ़ाती ही है और साथ ही ये आपके पूरे चेहरे के नैन-नक्शों को भी उभारती है.

थोड़ी सी जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिंदी शब्द संस्कृत भाषा के शब्द 'बिंदु’ से उपजा है जिसका अर्थ होता है छोटा सा गोल चिन्ह. चाहे साड़ी हो या कोई और एथिनिक ड्रेस, एक छोटी सी बिंदी हमेशा आपके इस लुक को पूरा करने में आपकी मदद करती है.

क्या आप ये बात भी जानती हैं कि बिंदी के आकार या प्रकार के चुनाव में हुई एक छोटी सी गलती आपका पूरा लुक बिगाड़ सकती है. इसीलिए खूबसूरत दिखना है तो जरुरी है कि आप अपने चेहरे के आकार के अनुसार ही बिंदी का चुनाव करें.

आज हम यहाँ आपको बताएंगे कि किस तरह के चेहरे के साथ कैसी बिंदी जचती है. ये हैं चेहरों के कुछ आकार और उनको निखारने वाली बिंदियों के प्रकार, आप भी इन्हें आजमाइए और खूबसूरती की अदा का एक अलग अनुभव करें .

अगर है दिल के आकार का चेहरा

आपका चेहरा अगर थोड़े से उभरे हुए गाल और नुकीली ठ्योड़ी के साथ चौड़े माथे के साथ है तो जाहिर है कि आपका चेहरा किसी दिल के आकार जैसा है. ऐसे चेहरे के साथ आपको छोटी या बहुत बारीक डिजाईन वाली बिंदी लगानी चाहिए. आपके लिए बड़ी बिंदी लगाना एक बहुत बड़ी भूल साबित होगी क्योंकि बड़ी बिंदी लगाने से आपका माथा और भी चौड़ा लगेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...