बाथरूम में आप कितना वक्त बिताती हैं? अगर आपको जल्दबाजी है, तो ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट. कुछ लोग तो 2-3 मिनट में नहाकर निकल जाते हैं, वहीं कुछ लोग अपनी फुल बॉडी ग्रूमिंग के लिए बाथरूम में घंटों बिताते हैं. पर इस बात से बहुत से लोग सहमत होंगे कि ज्यादा से ज्यादा शांति और सुकून का वक्त भी हम बाथरूम में ही बिताते हैं, क्योंकि जब हम बाथरूम में होते हैं तब हमें कोई डिस्टर्ब नहीं करता, जब तक कोई इमरजेंसी न हो. और ऐसे में हमारे दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आते हैं.

बदलते वक्त के साथ लिविंग रूम और डाइनिंग स्पेस का इंटीरियर तो बदला ही है, पर इसके साथ ही किचन और बाथरूम में भी नए तरह के प्रयोग किए जाने लगे हैं. अपने नोर्मल से बाथरूप को लग्जरी टच देकेर आप रोयाल लुक दे सकती हैं. जरूरत है तो बस जरा सी थींकिंग की और ऐक्ससरीज की. खूबसूरत दीवारों और बड़े से बाथटब के अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जिससे आपका बाथरूम शाही बाथरूम लगेगा.

दीवारों में भरे नए रंग

सबसे पहले दीवारों को शाही रंगों से रंगें. आप दीवारों पर अपने आइडिया के अनुसार जो एक्सपेरीमेंट करना चाहे कर सकती हैं. बाथरूम को लग्जरी टच देने के लिए आप इसमें कैंडल्स और इंडोर प्लांट्स भी लगा सकती हैं. ध्यान रखें की ज्यादा तड़क-भड़क न हो. बाथरूम में अपने आइडिया लगाएं पर हिसाब से लगाएं.

एक्सेसरीज

एक्सेसरी अलग ही तरह बाथरूम की रंगत जिस तरह निखारते हैं. अपनी स्पेस और पसंद के मुताबिक आप ग्लास, लेदर या फिर फाइबर बेस्ड मेटीरयिल के एक्सेसरीज को बाथरूम में सजा सकती हैं.

बाथरूम को मेटैलिक लुक देने के लिए लेदन में ब्रॉन्ज, ब्राउन, सिल्वर या मल्टी यूटिलिटी बॉक्सेस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. बॉथरूम को नया रूप रंग देने के लिए मौजूदा समय में एक्सेसरीज और प्रोडक्ट्स की कोई कमी नहीं है. बस आपके एक्सेसरी का सेलेक्शन आपके बाथरूम के अनुसार होना चाहिए.

ग्लास को दीजिए बाथरूम में ऐंट्री

ग्लास किसी भी कमरे की रंगत को निखार देता है. अपने बाथरूम को रोयाल टच देने के लिए ग्लास एक बेहतरीन थीम है. इससे आप बाहर का नजारा तो देख ही सकती हैं साथ ही आपका छोटा बाथरूम भी ज्यादा छोटा नहीं लगता. खिड़कियों और काउंटरटॉप्स के लिए आप फ्रॉस्टेड ग्लास चुन सकती हैं. ग्लास थीम हो तो टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

वुड

बाथरूम को शाही लुक देने के लिए वुडन डेकोर बहुत ज्यादा पॉपुलर है. वुडन शेल्फ से लेकर रिलेक्सिंग स्टूल तक, आप वुडन डेकोर से अपने बाथरूम को नया लुक दे सकती हैं. वुडन फीनिशिंग वाला टब और शावर हेड भी आजकल खूब फेमस हैं.

बाथ टब हो कैसा ?

आज बाजर में अलग अलग तरह के बाथ टब मिलते हैं. बॉडी मसाज करने वाले जकूजी भी आसानी से मिल जाते हैं. यही नहीं दो से तीन लोगों के लिए जकूजी आराम से मिल जाता हैं. इसके अलावा फ्री स्टेंडिंग और स्पा स्पेशल बाथ टब्स भी उपलब्ध हैं. वुडन थीम बाथरूम के साथ फ्री स्टेंडिंग बाथ टब बढ़िया रहेगा.

पर्दे

आमतौर पर आप प्लेन या प्रिंटेड पर्दे लगाते हैं. पर आप अपने बाथरूम में कई तरह के पर्दे लगा सकती हैं. शाही घरों जैसे पर्दे, थॉट्स या कोट्स लिखे हुए पर्दे, हैंड-रिटेन पर्दों से आप अपने बाथरूम को ऐसा बना सकती हैं कि एक बार जो आए उसे वापस जाने का मन न करे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...