फैस्टिव सीजन आने वाला है. ऐसे में आप खूबसूरत दिखने की सारी तैयारियां शुरू कर चुकी होंगी, पर क्या आप जानती हैं कि खूबसूरती की सही शुरुआत होती है खूबसूरत त्वचा से. लेकिन खूबसूरत त्वचा रातोंरात नहीं मिलती, इस के लिए आप को पहले से अपनी स्किन की केयर करना जरूरी है. जैसा कि आप जानती हैं कि दमकती त्वचा के लिए ज्यादा पानी पीना और जंक फूड़ से दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है. साथ ही आप को इन टिप्स को फौलो करना भी जरूरी है.

कैसे पाएं ग्लोइंग स्किन

सही फेसवौश का चयन जरूरी

ग्लोइंग और हैल्दी स्किन के लिए सब से पहले आप को अपने स्किन केयर रूटीन को बदलने की जरूरत है और इस के लिए सब से जरूरी है कि सोने से पहले मेकअप जरूर उतारें, वरना स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वहीं रोजाना सुबह व शाम फेसवौश से फेस को क्लीन करना न भूलें, क्योंकि इस से चेहरे पर जमी धूलमिट्टी हट जाती है और चेहरा साफ हो जाता है.

आप को बता दें कि अकसर महिलाएं अपनी स्किन टाइप को जानें बिना फेसवौश का इस्तेमाल करना शुरू कर देती हैं जो सही नहीं है. तो इस के लिए पहले आप जान लें कि आप का स्किन टाइप क्या है, जैसे :

– अगर चेहरा धोने के बाद आप को त्वचा रूखी और खिंची खिंची लगती है, तो आप की स्किन ड्राई है.

– अगर चेहरा धोने के बाद भी आप को त्वचा तैलीय नजर आए, रोम छिद्र ज्यादा बड़े दिखने लगें और स्किन में दरारें दिखनी लगें, तो आप की स्किन औयली है.

– अगर चेहरा धोने के बाद आप की त्वचा न औयली हो और न ड्राई हो और न ही चेहरे पर दरारें दिख रही हों, तो इसका मतलब आप की स्किन नौर्मल है.

इस के लिए नायका रीकमैंड करता है कि अगर आप की ड्राई व सैंसिटिव स्किन है तो आप काया क्रीमी ऐक्सफोलिएटिंग रिंस क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह क्रीम बैस्ड क्लींजर है और इस में जैपनीज चैरी और पर्पल ओर्किड जैसे तत्व मौजूद होते हैं.

वहीं अगर आप की स्किन औयली है तो आप सीबैग्ड क्लीयर फेस केयर जैल पीएच 5.5 का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस जैल का पीएच लैवल 5.5 होता है. क्योंकि यह ब्लैकहैड्स को रिमूव कर, रोमछिद्रों को क्लीयर कर स्मूद टैक्सचर देने का काम करता है.

अगर आपकी नौर्मल स्किन है तो नायका रीकमैंड करता है कि आप लौटस हर्बल्स व्हाइटग्लो 3-इन-1 डीप क्लीजिंग स्किन व्हाइटनिंग फेशियल फोम फेस वाश का इस्तेमाल करें.

स्क्रब करे डैड स्किन सैल्स को रिमूव

डैड स्किन सैल्स को रिमूव करने के लिए स्क्रब बहुत जरूरी है, वरना धीरे धीरे स्किन का ग्लो खत्म होने लगता है. इस के लिए नायका रीकमैंड करता है कि आप हफ्ते में 2 बार शुगर बेस्ड स्क्रब जैसे क्लीयर जैंटल ब्लैक शुगर फशियल पौलिश का इस्तेमाल करें. इस के बाद भी अगर आप अपनी स्किन को ले कर संवेदनशील हैं तो आप स्किन पावर 10 फार्मूला वीसी इफैक्टर का प्रयोग करें. साथ ही हाइड्रेटिड बौडी वौश जैसे द बौडी शौप स्ट्रोबैरी बौडी पौलिश स्क्रब का इस्तेमाल करें जो त्वचा को तरोताजा बनाए रखने का काम करता है.

टोनर क्लीयर स्किन टूल

आप को बता दें कि टोनर रोमछिद्रों को छोटा और साफ करने का काम करता है. इस से मुंहासे की समस्या उत्पन्न नहीं होती. यह स्किन के पीएच बैलेंस को भी सही बनाए रखता है. इस के लिए नायका रीकमैंड करता है कि आप बायोटिक बायो कुकुंबर पोर टाइटनिंग टोनर विद हिमालय वाटर जिस में कुकुंबर, बरबैरी, पैपरमिंट औयल और हिमालय का फ्रैश वाटर है, का इस्तेमाल कर सकती हैं. फिर आखिर में फिनिशिंग के लिए आप लोरियल पेरिस मूवी परफैक्ट ऐक्वा एसैंस एसपीएफ 50 का प्रयोग कर सकती हैं. इस के इस्तेमाल के बाद आप चेहरे पर अलग ही चमक देखेंगी.

मास्क से दें ग्लो

आप को शाम को पार्टी में जाना है औैर दमकती त्वचा पाने के लिए आप के पास पार्लर जाने का टाइम नहीं है, तो आप परेशान न हों. आप  घर बैठे हुए भी इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं.

इस के लिए नायका रीकमैंड करता है कि आप लोटस हर्बल रेडिएंट गोल्ड सैलुलर ग्लो फैशियल किट या एम कैफीन चौको कैफिन ग्लो फेस मास्क फौर औइली/नार्मल स्किल विथ आर्गन औइल एंड विटामिन ई – क्ले बेस्ड , जिस में आर्गन औयल और विटामिन ई जैसे तत्व मौजूद हैं, का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह स्किन को मौइश्चर देने के साथ साथ उसे खूबसूरत भी बनाता है. यह हर तरह की त्वचा के लिए बना है और आप इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं.

फेस औयल से नो चिपचिप

आप सोच रही होंगी कि फेस औयल मतलब चिपचिप, लेकिन ऐसा नहीं है. फेस औयल का इस्तेमाल आप के लिए इसलिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह हाइड्रेशन को बढ़ाता है, त्वचा को साफ करता है और चेहरे पर चमक पैदा करता है. औयली स्किन वालों के लिए भी यह काफी अच्छा है, क्योंकि यह सीबम को कम करता है जिस से चेहरा चिपचिपा नहीं बल्कि दमकता हुआ नजर आता है.

इस के लिए नायका रीकमैंड करता है कि आप अपने रैगुलर मौइश्चराइजर के नीचे रोयलरी इसेंशियल रोज गोल्ड औयल की परत लगा कर दमकती त्वचा पा सकती हैं.

रैटीनोल से पाएं दमकती त्वचा

जो काम अकसर जानेमाने स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं कर पाते वह रैटीनोल कर दिखाता है. क्योंकि यह कोलाजन को बढ़ाने के साथ साथ स्किन टोन और उस के टैक्सचर को इंप्रूव करने का काम जो करता है. यह ध्यान रखें कि कभी भी संसक्रीन के बिना घर से बाहर न निकलें, खासतौर पर तब, जब आपने रात में रैटीनोल क्रीम का इस्तेमाल किया हो.

इस के लिए नायका रीकमैंड करता है आप रोक प्रो करेक्ट एंटी रिंकल रिजुवेनेटिंग कनसनट्रेट इंटेसिव का इस्तेमाल करें. इस के इस्तेमाल से त्वचा पर जरा भी जलन नहीं होती और परिणाम भी अच्छा आता है.

तो इस तरह अपनी त्वचा की देखभाल कर आप फैस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.

सौंदर्य से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें और नायका ब्यूटीबुक पर जाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...