हम में से अधिकतर लोगों को कुछ न कुछ त्वचा की समस्याएं होती है. जैसे- ड्राईनेस, आयली, सेंसिटिव त्वचा, किल मुहांसे, पिग्मेंटेशन, बड़े छिद्र, काले धब्बे इत्यादि. लेकिन हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा मुलायम और चमकती रहे. यहां कुछ ऐसे ही घरेलू टिप्स दिए गए है जहां पपीते से बने फेस मास्क का उपयोग कर आप अपनी त्वचा को चमकदार बना सकती हैं. क्योंकि पपीते में कई आश्चर्यजनक प्राकृतिक तत्व जैसे विटमिन ए, सी और मिनरल्स पाए जाते है. पपीते में मिलने वाले पोटैशियम त्वचा को हाइड्रेट करके तरोताजा बनाता है. यह चेहरे की गंदगी को हटाने में मददगार साबित होता है जो किल मुहांसे का कारण बनते हैं. पपीते में पपिन नामक एक विशेष तरह का एंजाइम होता है जो त्वचा के डेड सेल्स को हटाकर रोम छिद्रों को खोलता है और दाग धब्बों को हटाकर त्वचा को प्लेन करता है. पपीते का मास्क हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है, जिन्हें आप घर में आसानी से बना सकती हैं.
1. पपीता और मिल्क फेस पैक
यदि आपकी त्वचा ड्राई और पिग्मेंटेड है तो इस मास्क को जरुर ट्राई करें. एक बाउल में पके पपीते के चार से छह क्यूब ले और मैश करके पेस्ट बना लें. इसमें ३ से ४ चम्मच कच्चा दूध मिलाकर अच्छे से मिला ले. अब इस पेस्ट को साफ त्वचा पर लगाकर पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपने हथेलियों के सहारे सर्क्युलर मोशन में धीरे धीरे दो से तीन मिनट मसाज करें और पानी से धो ले. इस फेस मास्क को आप हफ्ते में एक या दो बार लगा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- महंगे ब्रश की जगह इन 5 चीजों से करें मेकअप
2. पपीता और हनी फेस मास्क
त्वचा में नमी बनाये रखने के लिए हनी एक नेचुरल तत्व है, जिसमें ब्लीचिंग और एंटीबैक्टीरियल प्रौपर्टीज पायी जाती है. यह आपकी त्वचा को साफ करके मुलायम और चमकदार बनाती है. पके हुए पपीते के चार से छः क्यूब लेकर मैश कर ले और उसमें २ चम्मच हनी मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें. त्वचा को साफ करके पेस्ट लगा ले और पंद्रह मिनट के बाद पानी से धो लें. इसे भी आप हफ्ते में एक या दो बार लगा सकती हैं.
3. पपीता और अलोवेरा फेस मास्क
विटामिन ‘इ’ युक्त अलोवेरा त्वचा को पोषण देता है. यह त्वचा पर आये स्क्रैच या चोट को भरने में मदद करता है. इस मास्क को तैयार करने के लिए दो चम्मच अलोवेरा जेल के साथ दो चम्मच पपीते का पेस्ट लेकर अच्छे से मिला ले. इस पेस्ट को साथ पेस्ट पर लगाये और दस से पंद्रह मिनट के बाद पानी से धो लें. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.
4. पपीता और टोमेटो फेस मास्क
यदि आपकी त्वचा धुप में रहकर काली या टैन हो गई है तो इस मास्क को जरुर अप्लाई करें. एक बाउल में पपीते के चार क्यूब और एक टमाटर ले और मैश करके पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से त्वचा का हल्का मसाज करे और पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें. टमाटर में लायकोपीन नमक एंटी ओक्सिडेंट तत्व पाया जाता है जो त्वचा के काले पन को दूर करने में मदद करता है. इसे भी आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकती हैं.
5. पपीता और आरेंज फेस मास्क
यदि आपकी त्वचा आयली है तो यह मास्क ट्राई करें. इसे बनाने के लिये पपीते के चार से छह टुकड़े ले और आरेंज के चार से पांच चम्मच जूस के साथ मैश करके पेस्ट बना लें. इसे साफ त्वचा पर लगाये और पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद पानी से धो लें. इसे हफ्ते में दो बार लगाये. आरेंज एक नेचुरल अस्त्रिगेंट के रूप में काम करता है और त्वचा से आयल दूर करता है. इसके अलावा आरेंज जूस और पपीता दोनों में स्किन ब्राइटनिंग प्रौपर्टीज पाए जाते हैं, जो चेहरे की दाग धब्बो और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें- मैगी से लेकर कुरकुरे वाला मेकअप करें ट्राय
6. पपीता और एग वाइट फेस मास्क
यह मास्क आपकी त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को भरने और टाइट रखने में बहुत ही मददगार साबित होता है. पके पपीते के चार से छः क्यूब ले, उसमे एक अंडे की सफेदी मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इसे चेहरे पर लगाकर पन्द्रह मिनट के लिए छोड़ दे. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. इस मास्क को आप हफ्ते में एक बार लगा सकते है. एग वाइट त्वचा की पतली लाइने भरकर उसे टाइट और जवान रखता है.