पूजा को इस बात की हमेशा शिकायत रहती थी कि उसकी फोटो जब भी खींची जाती है फोटो अच्छी नहीं आती है. फोटो सही न आने का कारण उस समय किया गया मेकअप होता है.
बढ़िया मेकअप न होने से फोटो खराब आती है. जिससे फोटो उतनी सुदंर नही दिखती जितनी सुदंर होनी चाहिए. पूजा जैसी शिकायत बहुत सारे लोगों को होती है. अगर आप अपनी फोटो में सुदंर दिखना चाहते हैं तो सही मेकअप करना सीखना होगा. मेकअपआर्टिस्ट सरोज कहती हैं कि जिस तरह आप हर मौके के हिसाब से मेकअप करती हैं उसी तरह जब आप फोटो खिंचवाने के लिये जायें तो उसी तरह से मेकअप करें. फोटो खिंचवाते समय मेकअप करने के कुछ टिप्स होते हैं. इनका प्रयोग करने से फोटो अच्छी आयेगी.
लैक्मे सैलून महानगर लखनऊ की अनामिका राय बताती हैं ‘जिस जगह पर फोटो खींची जाने वाली हो वहां जाते समय मेकअप उसी के अनुरूप होना चाहिये. इस बात का पूरा ख्याल रखें कि फोटो कब और किस समय खींची जानी है. शादी के समारोह में जब आप हैवी मेकअप करेंगी तो फोटो अच्छी आयेगी.
यदि फोटो नेचुरल लाइट में खींचनी हो तो हल्का मेकअप करना सही रहता है. आंखों के नीचे हल्का सा कंसीलर लगायें और फाउडेंशन को हल्का रखें. फाउंडेशन रोज टोन का लगाने की जगह यलो टोन का लगायें तो फोटो में नेचुरल लगेगा.
जिन जगहों पर फोटो खींचने के समय पलैश लाइट चलाने की जरूरत पड़ती हो वहां पर होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगानी सही रहती है.’
ज्यादातर लोग यह समझते हैं कि फोटो में स्किन नही दिखती इसलिये उसका मेकअप नही करते. सच्चाई यह है कि स्किन रूखी होगी तो फोटो बेजान नजर आयेगी. स्किन का सही मेकअप करें जिससे वह रूखी न नजर आये. फोटो खिंचवाते समय पलकों के मेकअप का भी ध्यान रखना चाहिये. पलकों के सही रहने से फोटो में सजीवता आती है. आमतौर पर जो कंसीलर आप प्रयोग में लाती हैं, फोटो खिंचवाते समय उससे एक शेड हल्का कंसीलर का प्रयोग करें.
ब्लशर को सही तरह से ब्लंड करें अगर लकीरें रह जाती हैं तो फोटो में वह अलग से दिखने लगती हैं. स्किन पर चिपचिपापन रहता है तो कौम्पैक्ट साथ रखें. फोटो खिंचवाने से पहले चेहरे को इससे थपथपा लें. जिससे चेहरे पर गैरजरूरी चमक नही दिखेगी.
फोटो खिंचवाते समय अगर आप ने लो कट या बिना बाहों वाली पोशाक पहन रखी है तो देख लें कि नेकलाइन और बाहों का रंग एक जैसा हो. फोटो में 2 तरह के रंग बहुत खराब लगते है. अगर स्किन कलर अलग अलग हो तो पाउडर लगाकर स्किन का कलर एक सा जरूर कर लें. चमकीले आई शैडो और लिपस्टिक का प्रयोग न करें. फोटो खिंचवाने के समय होंठों के मेकअप का भी सही तरीका प्रयोग में लाना चाहिये. इसके लिये लिप पेंसिल और लिपस्टिक का कलर बिलकुल मेल खाता हुआ होना चाहिये.
लिपस्टिक लगाने के बाद लिप पेंसिल से होंठों को सही आकार देना ठीक रहेगा. इन सबके अलावा फोटो खिंचवाते समय फेस का इम्प्रेशन भी बहुत मायने रखता है. सही फोटो के लिये मूड का सही होना जरूरी होता है. अगर आप इस तरह से परफेक्ट मेकअप और मूड के साथ फोटो खिंचवायेंगी तो बहुत सुदंर आयेगी. लोग खुद को आपकी तारीफ करने से नहीं रोक पायेंगे.