सभी की चाहत होती है कि उनका पैसा सुरक्षित रहे इसके साथ ही ऐसा हो जिसमें उनका पैसा दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्धि करे. पर क्या उनका सपना पूरा होता है? अगर बड़ी आबादी को देखें और समझें तो जवाब होगा नहीं. क्योंकि लोगों के पास उन जरियों और तरीकों की जानकारी नहीं होती. आज के दौर में सेविंग्स ही बड़ी चुनौती है, ऐसे में पैसा दुगना होना किसी सपने के समान है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना पैसा दुगना कर सकेंगी.
आम तौर पर सबसे जल्दी पैसा डबल करने की स्कीम है म्यूचुअल फंड. पर इसे ले कर लोगों के मन में प्रत्याशित भरोसा बना नहीं. इसके अलावा लोगों के पास दो विकल्प हैं. एक बैंको और दूसरा पोस्ट औफिस. इनमें भी देखें तो पाएंगे कि पोस्ट औफिस में पैसा डबल होने की प्रक्रिया जल्दी है. बैंको की तुलना में पोस्ट औफिस में पैसे 2 साल जल्दी दुगना होता है.
तमाम बैंको में सबसे बढ़िया और भरोसेमंद बैंक है भारतीय स्टेट बैंक. स्टेट बैंक में एफडी से पैसा डबल होने में 12 साल लगते हैं. आपको बता दें कि भरतीय स्टेट बैंक अभी 5 से 10 सालों कि एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज दे रही है. इस ब्याज के पैसे से आपकी सेविंग्स 12 सालों लगभग दुगनी हो जाती है.