मार्च का महीना, परीक्षाओं और होली के कारण सिनेमाघरों की कमाई की दृष्टी से ठंडा माना जाता है. हालांकि सिनेमाघर वाले इस बार ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का बहुत शुक्रिया अदा कर रहे हैं क्योंकि फिल्म ने इस मार्च के महीने में उन्हें अच्छी कमाई करने का अवसर दिया है.
सिनेमाघरों के इस महीने को व्यवसाय के हिसाब को देखें तो मार्च के शुरुआत में आई ‘कमांडो 2’ ने सिंगल स्क्रीन को थोड़ी राहत तो दी थी, पर यह फिल्म पहले वीकेंड के बाद ही बैठ गई थी. फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने सप्ताह भर से सिनेमाघरों को आबाद रखा है और अब दूसरे सप्ताह में भी यह फिल्म थोड़ी भीड़ को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है.
यूं तो कहा जाता है कि मार्च के महीने में छोटे बजट की फिल्मों और नये-नये कलाकारों को हर तरफ से लाभ मिलता है. इन फिल्मों को रिलीज होने का अच्छा-खासा अवसर मिल जाता है और इन्हें थिएटर भी आसानी से मिल जाते हैं.
लेकिन इस बार मामला ऐसा तो नजर नहीं आता. जी हां, हम आपको बता रहे हैं कि आज यानि कि 17 मार्च 2017 को एक-दो नहीं, छ: से ज्यादा फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं. सभी फिल्मों के प्रचार-प्रसार से अब तक ऐसा तो कुछ भी प्रतीत नहीं हुआ कि ये फिल्में अपेक्षाकृत छोटी फिल्में हैं.
अब प्रदर्शित हो रही इन फिल्मों में कौन-किसका गला काटता है यह तो रिलीज होने और प्रदर्शन के बाद दर्शकों की प्रतिक्रियाएं ही बताएंगी और यह पता चलेगा कि एक साथ आने पर इन फिल्मों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
आज सिनेमाघरों में मशीन, आ गया हीरो, ट्रैप्ड, मंत्र, जुनून- वंस अपॉन ए टाइम इन कलकत्ता और डब की हुई फिल्में ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ (यूके) रिलीज होने वाली है.
कई हिट फिल्मों के निर्माता अब्बास-मस्तान फिल्म ‘मशीन’ लेकर आ रहे हैं. उन्होंने इसका प्रचार-प्रसार भी किया लेकिन अब तक दर्शकों की इस फिल्म में कोई खास दिलचस्पी नहीं देखने को मिली है. इस फिल्म से अभिनेता मुस्तफा बर्मावाला अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘आ गया हीरो’ के जरिये सुपरस्टार रहे अभिनेता गोविंदा फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. गोविंदा की सालों से अटकी फिल्म आज 17 मार्च को प्रदर्शित हो रही है. लोगों को इस फिल्म से कितनी उम्मीदें हैं ये तो अब तक फिल्म के बारे में ना के बराबर होने वाली चर्चाओं से ही पता चल रहा है.
काफी चर्चा में रही फिल्म ‘ट्रैप्ड’ भी मल्टीप्लेक्स वालों के लिए कमाई का एक अच्छा जरिया बन सकती है. यह एक थ्रिलर फिल्म हैं, जिससे निर्माता अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने साथ ही अभिनेता राजकुमार राव जुड़े हुए हैं, लिहाजा इस फिल्म से लोगों को उम्मीदें बंधती नजर आ रही हैं.
इसके अलावा आने वाली फिल्म ‘मंत्र’ और ‘जुनून- वंस अपॉन ए टाइम इन कलकत्ता’ के नाम तो आपने भी बहुत कम ही सुने होंगे. हॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों लोगों के लिए ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ भी आज ही आ रही है. ये बात तो तय है कि बड़े शहरों में इस फिल्म को निश्चित रूप से दर्शक मिलेंगे और फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
कुल मिलाकर एक ही दिन में कई अलग-अलग मिजाज की फिल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं. अब देखना ये है कि दर्शकों का झुकाव किस ओर होता है और लोग क्या देखना पसंद करते हैं.