आप में से कई महिलाएं जब कभी भी अपनी उंगलियों को सुंदर से नेल पेंट से सजाती होंगी तो उनका लुक केवल उंगली में पड़े डार्क ज्‍वाइंट की वजह से खराब हो जाता होगा. जी हां, काली कुहनियों पर इतनी किसी की नज़र नहीं पड़ती जितनी उंगलियों के डार्क ज्‍वाइंट्स पर पड़ती है.

अत्‍यधिक मि‍लेनिन के बनने से ही त्‍वचा गहरे रंग की होती है. अगर आपको अपने हाथ साफ रखने हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय.

  1. नहाते समय हमेशा हाथों की उंगलियों को स्‍क्रब करें. इसके बाद उन पर क्रीम या लोशन लगाएं जिससे वह ड्राय न हो जाएं. आप चाहें तो लूफा का भी प्रयोग कर सकती हैं.
  2. काले रंग को हल्‍का करने के लिए नींबू से अच्‍चा कोई उपाय नहीं है. रोज़ नींबू की स्‍लाइस अपनी उंगलियों पर 5-8 मिनट रगड़े. इससे उनका रंग हल्‍का पड़ जाएगा.
  3. नींबू और थोडी सी चीनी को मिला कर उसका घोल बनाएं और उससे उंगलियों की डार्क ज्‍वाइंट को रगड़ें. इसके बाद क्रीम लगा लें. अगर आप इस विधी को रोज़ आजमाएगीं तो आपको लाभ होगा.
  4. दूध की मलाई इसको दूर करने के लिए बहुत उपयोगी है. मलाई से अपनी उंगलियों की मसाज करें और फिर इन्‍हें ऐसे ही 9 से 10 मिनट तक के लिए रहने दें. फिर इन पर नींबू रगड़े और ठंडे पानी से धो लें. मॉस्‍चोराइजर लगाना न भूलें.
  5. अगर घर में ब्रैड पड़ी हो और आप उसे प्रयोग नहीं कर रहीं हैं तो वह एक स्‍क्रबर के रूप में काम आ सकती है. ब्रैड को दूध में डुबोएं और फिर उसे अपनी काली त्‍वचा पर स्‍क्रब करें.
  6. नींबू और नमक के प्रयोग से आप अपनी उंगलियों के काले भाग को हल्‍का कर सकती हैं. नींबू त्‍वचा को ड्राय कर सकता है इसलिए उसमें दो-तीन बूंदे ग्‍लीस्‍रीन की जरुर मिला दें. या फिर इस घोल के इस्‍तमाल के बाद उंगलियों पर क्रीम लगा लें.
  7. छाछ एक प्राकृतिक उपयोग हो सकता है अगर आप इसमें कुछ बूंदे नींबू की डालें और इसे उंगलियों के काले भाग पर लगा लें. इसको केवल 10-15 मिनट ही लगाएं और फिर गरम पानी से धो लें. इससे रंग सच-मुच हल्‍का हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...