आजकल की भाग दौड भरी जिंदगी, काम का ज्‍यादा प्रेशर और बालों की देखभाल न करना ही पुरुषों में गंजेपन का एक आम कारण बन गया है. ज्‍यादातर यह समस्‍या 25 से 35 साल की उम्र के पुरुषों में देखने को मिल रही है.

अक्‍सर पुरुष भूल जाते हैं कि बालों को भी ठीक उसी तरह से केयर की जरुरत पड़ती है जैसा कि शरीर को. अगर आपके बाल बहुत तेजी से गिर रहे हैं तो और आप गंजे हो रहे हैं तो हमारे दिए गए टिप्‍स को जरुर आजमाएं.

गीलों बालों की देखभाल – ध्‍यान रहे की आपके बाल आपके शरीर की तरह मजबूत नहीं हैं. इसलिए इनकी देखभाल अच्‍छे से करनी चाहिए खासकर की जब यह गीले हों. तौलिए से इसे जोर जोर से नहीं रगडना चाहिए वरना यह और भी ज्‍यादा टूटेगें साथ ही जो नए और छोटे बाल निकल भी रहे होगें उन पर भी असर पडेगा.

प्राकृतिक कंघी – जिस प्राकृतिक कंघी की बात हम कर रहे हैं वह और कुछ नहीं बल्कि आपके अपने हाथ हैं. गीले बलों को झाड़ने के लिए कडे ब्रश वाली कंघी सही नहीं होती. जब आपके बाल नाजुक अवस्‍था में होते हैं तो यह उन्‍हें खीचं कर नुक्‍सान पहुंचाती है. इसके अलावा यह सिर की त्‍वचा को भी हानि पहुंचाती है. पहले गीले बालों को अपनी उंगलियों से ठीक कर लें और जब यह सूख जाएं तो इस पर कंघी चलानी चाहिए.

हेयरकट करवाएं – जब भी आपको लगे कि गंजेपन की शुरुआत होने लगी है तो तुरंत ही अपने बालों को छोटा करवा लें. छोटे बालों को गीले होने के बाद सूखने में बिल्‍कुल भी देर नहीं लगती. बालों को छोटा रखने से बिना किसी नुक्‍सान के स्‍टाइलिश लगेगें.

हेयर ट्रीटमेंट और स्टाइलिंग उत्पादों से बचें – अगर बाल कमजोर हैं तो उन्‍हें स्‍ट्रेट या फिर कर्ली नहीं करवाने चाहिए. इसके अलावा ना तो उस पर जेलय या हेयर कलर करना चाहिए क्‍योंकि इन उत्‍पादों में रसायन मिले होते हैं जो बालों को तुरंत ना खराब कर के धीरे धीरे अपना असार दिखाते हैं. ऐसे प्रोडक्‍ट बालों को दुबारा उगने में बाधा करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...