नेल आर्ट द्वारा आप अपने नाखूनों को रंग, थीम, मौसम या मूड किसी भी प्रकार के दृश्यों से सजा सकती है. आप चाहें तो नाखूनों पर डार्क या हलके रंगों का भी प्रयोग कर सकती हैं. नेल आर्ट से पहले अपने नाखूनों की सफाई, उन के आकार और उन की कंडीशनिंग पर ध्यान देना चाहिए. इस के लिए नाखूनों को थोड़ी देर नीबू और मीठा सोडा वाले कुनकुने पानी में डाल कर रखें. फिर उन्हें कपड़े से पोंछ लें. इस के बाद नाखूनों को फौइलर की सहायता से मनचाहा आकार दें ताकि वे बेतरतीब नजर न आएं. आप चाहें तो नाखूनों को गोल, अंडाकार, चौकोर शेप दे सकती हैं.
अब नाखूनों को सुरक्षित रखने के लिए उन पर नेल प्राइमर लगाने के बाद बेस कोट लगाएं. ऐसा करने से उन में पीलापन नहीं आता. बेस कोट की पहली परत सूखने के बाद दूसरा कोट अप्लाई करें. इस के सूखने पर किसी भी अन्य मैचिंग नेल कलर से मनचाही डिजाइन बनाएं. घर पर बारीक ब्रश की सहायता से आप डिजाइन कर सकती हैं या फिर बाजार में नेल आर्ट के लिए काफी सारे टूल्स उपलब्ध है जिन्हें प्रयोग करना बेहद आसान है.
जानिए कुछ ट्रैंडी नेल आर्ट तरीकों के बारे में:
बंजारा नेल आर्ट : काली नेलपौलिश के साथ स्टड्स वाले इस ट्रैंड को अपनी पसंद के अनुसार स्टड के साइज को बदल कर अपनाया जा सकता है. इस के लिए काले रंग की मैट नेलपौलिश का एक कोट लगाएं. उसे सूखने दें. फिर दूसरी गाढ़ी परत लगाएं. जब यह गीली हो तभी चिमटी की मदद से स्टड्स को उठा कर एक निश्चित पैटर्न में लगाएं. जब ये पूरी तरह सैट हो जाएं तो इन्हें लंबे समय तक बनाए रखने के लिए ट्रांस्लूसैंट टौप कोट लगाएं. मिड नाइट ब्लू और ग्रे नेल इनैमल पर भी इस तरह का पैटर्न बनाया जा सकता है.
स्माइली नेल आर्ट : लेटैस्ट ट्रैंड में स्माइली नेल आर्ट डिजाइन इन है. आजकल हम सब को अपने मैसेज में स्माइली के उपयोग करने की आदत सी हो गई है. अगर आप अपने नाखूनों पर साधारण और बेहतरीन स्माइली बनाती हैं तो आप सब का ध्यान आकर्षित करेंगी. इस डिजाइन में सभी नाखूनों पर अलगअलग स्माइली बनाई जाती हैं. काले और पीले रंग के अलावा इस में सफेद, लाल और गुलाबी रंग का भी उपयोग किया जाता है. इस से यह डिजाइन आकर्षक लुक देती हैं.
चैक बोर्ड फ्रैंच नेल्स : यदि आकर्षक और क्यूट नेल आर्ट बनाना चाहती हैं तो चैक बोर्ड नेल आर्ट आप के लिए सब से अच्छा औप्शन है. यह हर साइज के नेल्स को सूट करता है.
पर्ल नेल आर्ट : कैवियर यानी मछली के अंडे जैसे नेल्स भारतीय नेल आर्ट प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं. इस लोकप्रिय ट्रैंड को यह नाम 3 डी इफैक्ट पाने के लिए जाने वाले पर्लसेंट बीड्स के इस्तेमाल के चलते मिला है. इस के लिए सब से पहले ग्लौसी ब्लैक नेलपौलिश पर मोतियों को दबाएं. जब ये जम जाएं तो ग्लौसी टौप कोट लगाएं.
मार्बल टाइल्स : मार्बल नेल्स स्टाइल इन दिनों काफी ट्रैड में हैं. यह न केवल खूबसूरत दिखता है, बल्कि नेल्स को एक कंप्लीट लुक भी देता है.
न्यूजपेपर नेल्स : यह नेल डिजाइन सब से बैस्ट और सुंदर है जो हर मौके पर जंचती है. व्हाइट ब्राइट या लाइट कलर की नेलपौलिश लगा कर सुखाएं. अब नेल को अलकोहल में 2 मिनट के लिए भिगोएं. भीगे नेल्स पर न्यूजपेपर चिपकाएं. फिर कुछ देर के बाद न्यूजपेपर हटा दें. न्यूजपेपर नेल्स तैयार हैं.
हाफ मून : नेल्स को ऐक्स्ट्रीमली क्लासी और रौयल लुक देना चाहती हैं तो हाफ मून नेल आर्ट से बेहतर औप्शन और नहीं. इस में नेल्स के बौटम पार्ट पर लाइट कलर का मून बनाया जाता है और बाकी के पार्ट पर डार्क कलर सैट का इस्तेमाल किया जाता है.
पैटल्स नेल्स : फूलों की खूबसूरत पंखुडि़यों को नेल्स पर सजा कर नेल्स की खूबसूरती को और बढ़ाया जा सकता है. वैसे भी इन दिनों पैटल्स नेल आर्ट को काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि यह नेल्स को नैचुरल लुक देता है.
लेसी नेल्स : लेस को लगाने से जिस तरह कपड़ों की खूबसूरती बढ़ जाती है. उसी तरह नेल्स पर लेस नेल आर्ट बनाने पर नेल्स की खूबसूरती बढ़ जाती है. लेस नेल आर्ट बनाने के लिए फिनिशिंग बेहद जरूरी है.
ब्रेसलेट नेल आर्ट : इस के लिए सब से पहले ज्वैलरी सैट करने के बाद नेल्स पर फाइनल कोटिंग करनी होती है. इस से नेल्स को फिनिशिंग टच मिलता है. साथ ही इस से सारी ऐक्सैसरी सही तरह से सैट भी हो जाती है. ब्रेसलेट लुक के लिए अलग कलर के धागे ले कर उन के इतने बारीक टुकड़े करें कि वे नेल्स पर आसानी से फिट हो जाएं. ध्यान रखें, ऐक्सैसरीज नेल्स के ऊपर ही रहे.
वर्ड प्ले: यदि आप ऐसा नेल आर्ट चाहती हैं, जिस में अपनी भावना व्यक्त कर सकें तो उस के लिए आप वर्ड प्ले नेल आर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं. वर्ड प्ले नेल आर्ट बहुत क्रिएटिव है और इसे बनाना भी बहुत आसान है.
होलोग्राफिक कलर: चमक, रंग और स्टाइलिश होने के कारण होलोग्राफिक क्रोम को सब से ज्यादा पसंद किया जाता है. होलोग्राफिक नेल्स पाने के लिए मार्केट में कई सारे उपकरण मौजूद हैं जैसे कि होलोग्राफिक सैलोफेन और फौइल.
गैलेक्सी नेल आर्ट : ऐस्ट्रोलौजी लवर के लिए गैलेक्सी नेल आर्ट एक बेहतरीन आइडिया है. आप चाहें तो इस में सिंगल कलर या कलरफुल मैटेलिक नेल कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के बाद नेल पर चमकते स्टार्स उकेरें.
ऐक्वेरियल नेल आर्ट : अगर आप ऐक्वेरियम को महसूस करना चाहते हैं तो यह नेल आर्ट डिजाइन बहुत ही शानदार रहेगी. इस डिजाइन में ब्लू क्रिस्टल बहुत ही सुंदर लगते हैं. पानी के आभास के लिए न्यूड कलर अच्छे रहते हैं. इस के बाद रुई की मदद से आप ग्लिटर लगा सकती है.
नैगेटिव स्पेस : कम नेल आर्ट और ज्यादा ब्लैक स्पेस के साथ आप मजेदार नेल आर्ट बना सकती हैं. इस तरह के नेल आर्ट को नैगेटिव स्पेस नेल आर्ट कहा जाता है. इस में मैटैलिक नेल कलर का इस्तेमाल करना सही रहेगा.
-गुंजन गौड़
(ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर, ऐल्प्स अकादमी और ब्यूटी क्लीनिक)