महिलाएं हजारों रुपए खर्च कर डिफरैंट शेड्स की लिपस्टिक्स, आईलाइनर, मसकारा जैसे कौस्मैटिक्स खरीद तो लेती हैं, लेकिन कभी उन का इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं कर पातीं और फिर डेट ऐक्सपायर्ड होने पर आधे से ज्यादा बचे प्रोडक्ट्स मन मार कर फेंकने पड़ते हैं. यदि आप का भी मन महंगे कौस्मैटिक्स को फेंकने का नहीं करता, तो न फेंकें और कुछ इस तरह करें उन्हें रियूज.
1. लिपबाम
कड़ाके की सर्दी से अपने नर्मनाजुक होंठों की सुरक्षा के लिए बेशक आप भी लिपबाम का इस्तेमाल करती होंगी और गरमी के दस्तक देते ही उसे दरकिनार कर देती होंगी, लेकिन अब ऐसा न करें, क्योंकि आप न सिर्फ यूज किए, बल्कि ऐक्सपायर्ड हो चुके लिपबाम को भी रियूज कर सकती हैं. जी हां, अगर आप को शू बाइट की शिकायत है, तो जहां शू बाइट हो रही हो, वहां लिपबाम लगाएं और शूज पहन लें. इस से आप काफी कंफर्टेबल फील करेंगी और शू बाइट भी नहीं होगी.
2. आईशैडो
क्या आप के पास भी ऐक्सपायर्ड हो चुका डिफरैंट शेड्स वाला आईशैडो पैलेट पड़ा है और अब आप उसे फेंकने की तैयारी में हैं? अगर हां तो ऐसा न करें. शायद आप को यकीन न हो, लेकिन ऐक्सपायर्ड हो चुके आईशैडो से आप घर बैठे नेलपौलिश बना सकती हैं. इस के लिए एक ट्रांसपैरेंट नेलपौलिश लें और उस के ब्रश को आईशैडो पर रगड़ कर (ठीक उसी तरह जिस तरह आप आईशैडो लगाने के लिए ब्रश घुमाती हैं) नाखूनों पर लगाएं. इस से आप मनचाहा नेलपैंट कलर भी लगा लेंगी और आईशैडो खरीदने में लगी रकम को भी वसूल लेंगी.
3. लिपस्टिक
डेट ऐक्सपायर्ड होने की वजह से अगर आप अपनी पसंदीदा लिपस्टिक नहीं लगा पा रहीं तो टैंशन न लें, क्योंकि अब आप उसी रंग का लिपबाम लगा सकती हैं. इस के लिए 1 छोटी कटोरी में 1 छोटा चम्मच वैसलीन जैसी कोई भी कोल्ड क्रीम लें. अब इस में चाकू से काट कर थोड़ी सी लिपस्टिक डाल दें. फिर इसे 3 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें. अब आप जब इसे बाहर निकालेंगी तब यह अच्छी तरह पिघल कर लिक्विडनुमा नजर आएगी. अब इसे जमने के लिए कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें. आप का लिपबाम तैयार है.
4. काजल
अकसर ऐसा होता है कि जब हम कहीं जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं तब अचानक हमारी नजर मांग के पास खड़े छोटे सफेद बाल पर पड़ती है. बेशक कुछ महिलाएं इसे तुरंत कैंची से काट देती हैं, लेकिन तब भी जड़ के करीब सफेद बाल झांकता नजर आता है. ऐसे में इसे छिपाने के लिए ऐक्सपायर्ड हो चुका काजल आप के काम आ सकता है, जो आप के सफेद बाल को मिनटों में काला कर सकता है.
5. पाउडर बेस्ड कौस्मैटिक
फेस पाउडर या पाउडरनुमा फाउंडेशन, आईशैडो, ब्लशऔन की डेट अगर ऐक्सपायर्ड हो गई है और उस की मात्रा बहुत अधिक है, तो उस का इस्तेमाल क्राफ्ट पेपर को चमकाने या फिर किसी पेंटिंग को नया रूप देने के लिए भी किया जा सकता है. कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स में शाइनी इफैक्ट के लिए यूज किया जाने वाला ग्लिटर आप की पेंटिंग को और भी खूबसूरत लुक दे सकता है.
6. क्रीम बेस्ड कौस्मैटिक
डेट ऐक्सपायर्ड होने के बाद मौइश्चराइजर, सनस्क्रीन या फिर बौडी लोशन को स्किन मौइश्चराइजिंग के लिए यूज न करते हुए लैदर की चीजों को चमकाने के लिए इन का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे लैदर के बूट, शूज, बैग, पर्स, बैल्ट, जैकेट, कोट आदि. इन्हें पोंछने के लिए कौटन पर क्रीम लगाएं और हलके हाथों से लैदर की चीजें पोंछें. इस से धूल लगी हुई लैदर की चीजें फिर से चमकने लगेंगी.
7. मसकारा
बाकी मेकअप प्रोडक्ट्स के मुकाबले मसकारा की उम्र बहुत कम होती है. ऐसे में इसे पूरी तरह यूज करने से पहले ही इस की डेट ऐक्सपायर्ड हो जाती है और इसे न चाहते हुए भी फेंकना पड़ता है. लेकिन आप ऐसा न करें, क्योंकि ऐक्सपायर्ड हो चुका मसकारा न सही, लेकिन मसकारा ब्रश आप के बहुत काम आ सकता है. अत: इस के ब्रश को अच्छी तरह धो कर उसे अपने मेकअप टूल्स बौक्स में रख लें और इस का इस्तेमाल बतौर आईब्रो ब्रश और आईलैशेज को कर्ल करने के लिए करें.
8. आईलाइनर
अगर आप का पैंसिल या पैननुमा किसी भी शेड का आईलाइनर आउटडेटेड हो गया है, तो उसे फेंकने के बजाय उसे रियूज करें जैसे अगर आप के घर में रखी किसी पेंटिंग का रंग धूप से उड़ चुका है, तो उस के बौर्डर को आईलाइनर से आउटलाइन दें. इसी तरह इस का इस्तेमाल आप किचन कैबिनेट में रखे अलगअलग डब्बों को नाम देने के लिए (अंदर कौन सी चीज रखी है यह लिखने के लिए) भी कर सकती हैं. इस के लिए पहले डब्बों पर प्लेन पेपर चिपकाएं, फिर आईलाइनर से सुंदर अक्षरों में उस का नाम लिखें. यह नौर्मल पैन और पैंसिल से ज्यादा उभरा नजर आता है और जल्दी मिटता भी नहीं है.
9. नेलपौलिश
अगर किसी नेलपौलिश की डेट ऐक्सपायर्ड हो चुकी है, तो उसे अपने कौस्मैटिक बौक्स से हटा कर ज्वैलरी बौक्स में रख दें. जी हां, यह आप के बहुत काम आ सकती है जैसे अगर आप जब भी आर्टिफिशियल नैकलैस पहनती हैं और आप को स्किन ऐलर्जी जैसे खुजली, लाल चकत्तों आदि की शिकायत होती है तब नैकलैस के पीछे नेलपौलिश लगा दें. इस से स्किन ऐलर्जी नहीं होगी. इसी तरह ऐक्सपायर्ड नेलपौलिश का इस्तेमाल आप चाबी, फुटवियर की हील्स, हेयरक्लिप जैसी ऐक्सैसरीज को रंगने के लिए भी कर सकती हैं.