प्यार करना आसान है मगर उसे निभाना और कायम रखना बहुत कठिन. प्यार तभी सफल होता है जब दो व्यक्ति एकदूसरे को अच्छी तरह समझने लगते हैं, एकदूसरे के प्रति पूरा विश्वास बना कर रखते हैं और छोटीछोटी बातों को नजरअंदाज कर दिया करते हैं. प्यार जो गहरा होने लगे तो कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें:

  1. खराब पक्ष भी करें जाहिर - जब आप एकदूसरे के साथ गहराई से जुड़ जाते हैं तो आप के दरमियान कोई भी राज नहीं रहना चाहिए. आप वास्तव में किसी के करीब हैं तो अपनी खूबियों के साथसाथ व्यक्तित्व के खराब पक्ष भी उजागर करने से घबरायें नहीं. भले ही एक साथ अपनी सारी नेगेटिव बातें न बताएं मगर धीरेधीरे हर राज खोलने शुरू करें. शुरुआत में आप इस बात पर गौर करने का प्रयास करें कि जब आप  अपनी  कुछ नेगेटिव बातें बताते हैं तो उस का रिएक्शन कैसा होता है. यदि वह सचमुच प्यार करता होगा तो आप के व्यक्तित्व के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं  को स्वीकार करेगा और उस के प्यार में कोई कमी नहीं आएगी.

2. अपनी अपेक्षाओं को स्पष्ट रूप से बताएं -  कई दफा जिसे हम चाहते हैं उस से अपनी अपेक्षाओं और दिल में चल रही उलझन को शेयर नहीं कर पाते. संभव है कि आप का पार्टनर कुछ समय से आप को औफिस के बाद फोन नहीं कर रहा जबकि पहले वह रोजाना 1 घंटे बात  जरूर करता था. ऐसे में आप को महसूस होगा जैसे उस का प्यार घट गया है. वह आप से बोर हो गया है और आप इस रिश्ते को लेकर इनसिक्योर हो जाते हैं. ऐसी सोच गलत है. आप साफ तौर पर उसे अपनी इच्छा से वाकिफ कराएं कि आप औफिस के बाद उस के फोन का इंतजार करते हैं. हो सकता है कि वह अपने किसी प्रोजेक्ट में व्यस्त होने की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहा.  इस तरह बेवजह दूरी बढ़ाने से अच्छा है कि बात साफ कर ली जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...