क्‍या आपने खाना बनाते समय गरम-गरम पैन पर हाथ रख दिया है और एक गहरा काला दाग आपके हाथों पर पड़ गया है. यह निशान इतना गहरा हो चुका है कि आप को लगता है कि अब इससे मुक्‍ती पाना असंभव है. लेकिन आप गलत सोच रही हैं इसलिए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असल में जले के निशान मृ‍त कोशिकाओं के अलावा और कुछ भी नहीं हैं, जो कि समय के साथ ठीक हो जाते हैं. यहां पर कुछ घरेलू उपचार दिये जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने जले हुए निशान ठीक कर सकती हैं.

- गुलाब जल, मुल्‍तानी मिट्टी और नींबू का रस मिलाकर एक पैक बनाएं. यह पैक ज्‍यादा गाढा न हो. इस पैक को अपने निशान पर 6-7 मिनट तक लगाएं और ठंडे पानी से धो लें. त्‍वचा को बिल्‍कुल रगड़े ना.

- जले के निशान पर मिटं कि पत्‍तियों का रस लगाएं. कुछ मिंट की पत्‍तियों को क्रश करें और उन्‍हें मलमल के कपड़े में बांध कर उसका रस अपने जले के निशान पर लगाएं. इससे न तो जलन होगी और न ही फोड़ा होगा.

- विटामिन के त्‍वचा संबधी जलने के निशानों को ठीक करने के लिए माना जाता है. विटामिन के, के कुछ स्रोत, हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां, मीट और डेयरी उत्‍पाद हैं. यह सब आपके डेली डाइट में होनी ही चाहिये, इसके अलावा अगर आप सब्‍जियों का रस भी अपने जले के निशान पर लगाएंगी तो वह जल्‍द ठीक होगा.

- जैसे ही त्‍वचा जल जाए, उस पर झट से बेकिंग सोडा मल लें. इससे दाग और फोड़ा नहीं पडे़गा साथ ही जलन से भी राहत मिलेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...