आपके खाने में गरम रोटी न हो, तो खाने का स्वाद ही नहीं आता. पर आज हम आपको एक ऐसी मशिन के बारे में बताने जा रहे है, इससे आप जब चाहे गर्म रोटी बना सकते है और खा सकते हैं. इस मशिन का नाम रोटीमेटिक है. जो आपको 1 रोटी प्रति मिनट बनाकर दे सकती है.
आप कई लोगों के कहते हुए सुनी होंगी कि वे रोटी बनाने की अपनी कला को निखार-निखार कर थक गई और फिर भी उनसे परफेक्ट रोटी नहीं बनीं तो उन्हें यह रोटीमेकर बनाने का आइडिया आया. अभी तक मार्केट में जितने भी रोटीमेकर हैं उन सभी में इंसानी दखल की खूब जरूरत होती है. पर इस रोटीमेटिक में तीन कंटेनर हैं, जिनमें से एक में सूखा आटा, दूसरे में पानी और तीसरे सबसे छोटे कंटेनर में औयल या घी रखा जाता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि आपको इसमें रोटी बनाने के लिए आटा गूंथने की भी जरूरत नहीं है. मतलब इस रोटीमेटिक में आटा खुद ही गुंथ जाएगा और आपको गर्मागरम रोटियां मिलेंगी.
आइए बताते है रोटीमेटिक को प्रयोग करने की विधि-
सबसे बड़े कंटेनर में सूखी चीजें रखी जाती हैं, जबकि दूसरे कंटेनर में पानी के अलावा नमक, चीनी जैसे अन्य सामग्री डाली जा सकती हैं. सबसे छोटे कंटेनर में किसी भी तरह के औयल, बटर आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं.
यह रोटीमेटिक इस्तेमाल में बेहद आसान है. एक बार प्लग इन होने के बाद मशीन को 500 डिग्री फारेनहाइट तक गर्म होने में करीब 5 मिनट का समय लगता है. इसके बाद आप मशीन पर लगी छोटी सी एलसीडी स्क्रीन पर नीचे दिए गए चार बटन की मदद से रोटी की मोटाई, करारापन और रोटी पर तेल या घी की मात्रा चुनिए और फिर स्टार्ट बटन दबा दें. इसके बाद मशीन अपना काम करेगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन