मेकअप जहां खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है वहीं इस से हमारा कौंफिडैंस भी बढ़ जाता है. लेकिन कौन सा मेकअप प्रोडक्ट हमारे लुक को और संवार सकता है, इसका चयन करना किसी चुनौती से कम नहीं होता. खासकर मेकअप बिगनर्स यानि पहली बार मेकअप कर रही महिलाओं के लिए सही मेकअप करना और प्रोडक्ट्स का चयन करना आसान नहीं होता.
भले ही आप को इंटरनैट पर ढेरों मेकअप टिप्स मिल जाएंगी, लेकिन सारी जानकारी बिखरी हुई है, जिस से हमें सही सुझाव या समाधान नहीं मिल पाता. ऐसे में हम आप को आसान सी 10 मेकअप ट्रिक्स बताते हैं जो मेकअप बिगनर्स के लिए काफी मददगार और जबरदस्त होंगी.
सिंपल मेकअप से पाएं ऐक्स्ट्रा ग्लो
क्या आप नहीं चाहेंगी कि आप की नैचुरल ब्यूटी बरकरार रहे. इस के लिए जरूरी है कि आप का मेकअप बेस ऐसा हो कि आप सिंपल मेकअप में भी खूबसूरत लगें. इस के लिए आप शीर फाउंडेशन या कंसीलर में एसेंशियल औयल या मौइश्चराइजर मिला कर उसे चेहरे पर लगाएं. यकीन मानिए आप के चेहरे का ग्लो देख कर हर कोई मर मिटेगा. इस के लिए नायका रिकमैंड करता है कि आप नायका नैचुरल एसेंशियल औयल का इस्तेमाल कर सकती हैं.
कंसीलर छुपाए दागधब्बे
आंखों के नीचे के काले घेरे और चेहरे पर दागधब्बे किसे पसंद होते हैं. इन के होते हुए अगर आप कितने भी अच्छे कपड़े पहन लें तो वो बात नहीं आती. इस के लिए जरूरी है सही कंसीलर का प्रयोग करना और वो भी सही तरीके से.
इस के लिए आसान सी ट्रिक है कि आप आंखों के नीचे के काले घेरे को छुपाने के लिए कंसीलर से अपनी लैशलाइन के नीचे त्रिभुज बनाते हुए बेस तैयार करें. ये आप की आंखों के नीचे की रैडनैस को दूर कर चेहरे पर निखार लाने का काम करता है.
इस के लिए कोई भी कंसीलर नहीं बल्कि नायका रिकमैंड करता है कि आप एल ए गर्ल प्रो कंसील एचडी का प्रयोग करें.
ब्लश से पाएं परफैक्ट ग्लो
आमतौर पर हम मेकअप से पहले चेहरे पर फांउडेशन लगाते हैं, फिर ब्लश अप्लाई करते हैं. ऐसा हर बार करें, यह जरूरी नहीं. आप परफेक्ट मेकअप बेस व ग्लो के लिए पहले ब्लश करके भी फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आप ऐसा करती हैं तो आप की स्किन एकदम नैचुरल ग्लो जैसा दिखने लगेगी.
इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप नायका गैट चीकी ब्लश ड्यो का इस्तेमाल कर सकती हैं.
कैट आइज से पाएं डिफरैंट टच
आज कैट आइज का क्रेज होने के कारण हर महिला अपने लुक के साथ इसे ही आजमाना चाहती है, ताकि ग्लैमरस लग सके. अब सवाल यह आता है कि कैट आइज लुक पाएं कैसे. इस के लिए एक आसान सी ट्रिक है कि आप पहले बौबी पिन लें. फिर पिन के किनारे पर लिक्विड लाइनर लगाएं और उसे पलकों पर अंदर से बाहर की तरफ लगाते हुए खुद की आंखों को दे कैट आई लुक.
इस के लिए नायका रिकमैंड करता है कि आप लैकमे 9 टू 5 ब्लैक इम्पैक्ट आई लाइनर – ब्लैक का प्रयोग करें.
घनी आईलैशिज बढ़ाएं खूबसूरती
पलके घनीघनी व खूबसूरत दिखें इस के लिए मसकारा अप्लाई करना सबसे बेहतरीन विकल्प होता है. लेकिन जो इस का प्रयोग पहली बार कर रहे हैं उन के लिए इसे इस्तेमाल करना मुश्किल होता है. क्योंकि इसे आईलैशिज पर लगाते लगाते महिलाएं इसे गलती से आईलिड्स पर भी लगा लेती हैं, जिससे मेकअप बिगड़ जाता है. आप के साथ ऐसा न हो, इस के लिए आसान सी ट्रिक है कि आप साफ चम्मच ले कर उस से इस तरह आंखें कवर करें कि आप पलकों पर आसानी से मसकारा लगा पाएं. इस से आप का मसकारा अच्छे से लग भी जाएगा और इधर उधर लगने का डर भी नहीं रहेगा.
इस के लिए नायका बताता है कि आप मैबलिन न्यूयौर्क लैश सेंसेशनल मसकारा इस्तेमाल करें.
स्मोकी आइज का टशन
पहली बार मेकअप करने वालों के लिए स्मोकी लुक पाना आसान नहीं है. लेकिन एक ट्रिक से आप इसे आसान बना सकती हैं. इसके लिए आप अपनी पलकों के कौनर्स पर ब्लैक या ब्राउन लाइनर लगा कर उसे स्मोकी लुक दें.
आप आसानी से स्मोकी लुक पा सकें, इस के लिए नायका बताता है कि आप नायका ईयम स्मोकी काजल आईलाइनर का प्रयोग करें.
लिप लाइनर से दें लिप्स को परफैक्ट शेप
चेहरे की रौनक बढ़ाने में लिप लाइनर का अहम रोल होता है, क्योंकि ये होठों को शेप देने का काम जो करता है. इस के लिए बैस्ट ट्रिक है कि आप पहले लिपस्टिक लगाएं, ताकि आप को लिप लाइन बनाने में आसानी हो. इस से गेटअप भी अच्छा आता है.
इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप कलरबार डिफाइनर लिप लाइनर का इस्तेमाल करें.
लौंग लास्टिंग लिपस्टिक ट्रिक
लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए आप पहले लिपस्टिक लगाएं, फिर होठों पर टिश्यू रख कर थोड़ा सा पाउडर या फिर आईशैडो लगाएं. यकीन मानिए आप की लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी और आप का चेहरा हरदम सैल्फी लेने के लिए तैयार रहेगा.
इस के लिए नायका रिकमैंड करता है कि आप लैकमे 9 टू 5 नैचुरल फिनिशिंग पाउडर का प्रयोग करें.
परफैक्ट फ्रैंच मैनीक्योर
अगर आप परफैक्ट फ्रैंच मैनीक्योर चाहती हैं तो इस के लिए आप को सैलून में जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे इसे कर सकती हैं. इस के लिए रबड़ बैंड की जरूरत है जिस से आप अपने नेल्स के कवर कर टिप्स को कलर करें और पाएं मनचाहा लुक.
इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप मिस क्लेयर फ्रैंच मैनीक्योर किट – ब्लैक बौक्स का यूज करें.
मेकअप प्रोडक्ट्स के अनेक काम
थोड़ा क्रिएटिव सोचिए, तभी आप कुछ अलग कर पाएंगी. जैसे अगर आप का नेलपेंट खत्म हो गया है और आप को दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाना है तो अपना पुराना लिपस्टिक निकाल कर नेल्स पर लगा लें या फिर लिपस्टिक को आप ब्लशर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसी तरह आईशैडो को आप ब्लशर या फिर लिपस्टिक के तौर पर और मसकारे को आईलाइनर की तरह इस्तेमाल कर आप मिनटों में गोर्जियस लुक पा सकती हैं.
सौंदर्य से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें और नायका ब्यूटीबुक पर जाएं.