‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कुबूल है’ जैसे पौपुलर टीवी शो से पहचान बनाने वाली एक्‍ट्रेस चाहत खन्‍ना ने पति फरहान मिर्जा पर हैरान करने वाले आरोप लगाए हैं. चाहत खन्‍ना का कहना है कि फरहान ने केवल उनका यौनशोषण किया बल्कि आर्थिक और मानसिक तौर पर उनका उत्‍पीड़न किया गया. चाहत खन्‍ना का दावा है कि फरहान ने उनके साथ बेहद अमानवीय सलूक किया. जब वह बीमार होती थीं, तब भी उनका पति सेक्‍स करने की जिद करता था और सिर्फ जिद ही नहीं बल्कि वह ऐसा करता ही था.

चाहत खन्‍ना ने बताया कि एक बार उन्‍हें बहुत ज्‍यादा ब्रेस्‍ट पेन था. उन्‍होंने पति फरहान से कहा कि उन्‍हें डाक्‍टर के पास जाना है. फैमिली डाक्‍टर से उन्‍होंने जब दर्द के बारे में बात की तो उन्‍होंने मैमोग्राफी कराने को कहा, लेकिन फरहान ने उनके दर्द को नजरअंदाज कर दिया. चाहत ने बताया कि जब दिन भर दर्द कम नहीं हुआ तो उन्‍होंने डाक्‍टर के पास ले जाने के लिए पति से कई बार गुहार लगाई, लेकिन तकलीफ को लेकर चिंता जताने की बजाय फरहान ने कहा, ‘मैं सेक्‍स करना चाहता हूं.’ चाहत ने कहा, ‘उस दिन मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं मर जाऊं तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.’

चाहत खन्‍ना ने पति फरहान मिर्जा से अलग होने के फैसले के बारे में अगस्‍त में जानकारी दी थी, लेकिन तब उन्‍होंने ऐसे संगीन आरोप नहीं लगाए थे. अब उन्‍होंने इस बारे में खुलासे किए हैं. चाहत खन्‍ना और फरहान मिर्जा की शादी 2013 में हुई थी. दोनों की दो बेटियां हैं, जिनके नाम हैं- जौहर और अमायरा. चाहत का आरोप है कि को-स्‍टार्स से गले मिलने और हाथ मिलाने पर फरहान को आपत्ति है. एक्‍ट्रेस का कहना है कि फरहान ने उन पर वेश्‍यावृत्ति में शामिल होने और को-स्‍टार्स के साथ अवैध संबंध रखने जैसे आरोप भी लगाए.

अचानक सेट पर आकर भी खड़ा किया हंगामा

चाहत खन्‍ना ने कहा कि अपनी बेटियों की खातिर वह किसी तरह फरहान के साथ रह रही थीं, लेकिन अब उनसे सहा नहीं जाता. उन्‍होंने कहा कि फरहान से अलग होने का फैसला उन्‍होंने कोई एक दिन में नहीं लिया है. चाहत ने कहा कि फरहान ने अचानक सेट पर आकर भी हंगामा खड़ा किया. अगर वह को-स्‍टार की पार्टी में जातीं तो वह इसे डेट कहता है.फरहान मिर्जा के साथ चाहत खन्‍ना ने 2013 में दूसरी शादी की थी. उनकी पहली शादी साल 2006 में भरत नरसिंह के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद 2007 में उन्‍होंने घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए भरत नरसिंह से तलाक ले लिया था. इसी दौरान फरहान उनके करीब आए थे. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और उसके बाद 2013 में शादी कर ली थी. कुछ दिनों पहले चाहत ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट की थी, जिसमें वह काफी भावुक नजर आई थीं. उन्‍होंने लिखा था- मेरी जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद है कि मैं तुम्हारी जिंदगी परियों जैसी बना दूं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने #singlemom हैशटैग का इस्तेमाल किया था. इस हैशटैग के बाद से ही उनकी तलाक की खबरें आनी शुरू हो गई थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...