इस साल आने वाली और सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’, जो कि साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इन दोनों कलाकारों ने फिल्म ‘एक था टाइगर’ में एक साथ काम किया था, जो कि एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म थी.
तो इस नयी फिल्म के बारे में हम आपके लिए यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें लेकर आए हैं. जानिए क्या खास है, फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में!
1. फिल्म में है सलमान खान की अद्वितीय भूमिका
यह सुनने में आ रहा है कि अभिनेता सलमान खान इस फिल्म में एक बहुत अलग भूमिका निभाने वाले हैं. यह भूमिका होगी, 70 वर्षीय व्यक्ति की. क्या सलमान वाकई ये विशेष भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, अगर हां तो दर्शकों के लिए यह एक चौंकाने वाली जानकारी है!
2. सलमान और कैटरीना 5 सालों बाद एकसाथ नजर आएंगे
ये बात ध्यान देने योग्य है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ 5 सालों के बाद एक साथ पर्दे पर आ रहे हैं. लंबे समय तक इस जोड़ी को केवल याद किया गया है. कैटरीना कैफ का अब सलमान के साथ काम करना निश्चित रूप से फिल्म के लिए बहुत सी सुर्खियां बटोरेगा.
3. फिल्म एक था टाइगर की सिक्वल फिल्म
फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है. यकीनन लोगों को इससे भी उतनी ही उम्मीदें हैं.
4. निर्देशक अली अब्बास जफर ने थामी बागडोर
फिल्म ‘सुल्तान’ और अन्य हिट फिल्मों से प्रसिद्धि पाने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर, आखिरकार सलमान को निर्देशित करने जा रहे हैं. फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला हिस्सा यानि कि फिल्म ‘एक था टाइगर’ निर्देशक कबीर खान द्वारा निर्देशित की गई थी, लेकिन इस बार, अली अब्बास जफर इस फिल्म के निर्देशन के प्रभारी होंगे.
4. फिल्म की कहानी
फिल्म ‘एक था टाइगर’ में हमने जो कुछ भी देखा था, इस फिल्म की कहानी उससे बहुत भिन्न होगी. खबरों के अनुसार, इस सीक्वल फिल्म में, सलमान खान के वर्तमान जीवन और पिछले समय को दिखाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ कैटरीना कैफ, दर्शकों को पुन: पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी.
5. शूटिंग ऑस्ट्रिया में
इस फिल्म में भी आप कई अलग-अलग और बहुत खूबसूरत जगहों को देखेंगे. फिलहाल फिल्म के निर्माता शूटिंग के लिए सही जगह खोजने में व्यस्त हैं. सूत्रों के मुलाबिक “इस फिल्म की शूटिंग मार्च से ऑस्ट्रिया में शुरू होगी.”
6. हॉलीवुड के एक्शन हीरो टॉम स्ट्रथर्स करेंगे फिल्म में सलमान की मदद
फिल्मों से जुड़ी खबरों की माने तो हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर टॉम स्ट्रथर्स, जिन्होंने द डार्क नाइट राइज और एक्स मेन जैसी फिल्मों पर काम किया है, वे टाइगर जिंदा है की टीम के साथ काम करेंगे. इस फिल्म में उनका स्पर्श निश्चित रूप से फिल्म में होने वाले एक्शन अनुक्रमों को बढ़ाएगा.
7. दो बड़ी फिल्मों की हो सकती है भिड़ंत
इस क्रिसमस यानि कि माह दिसम्बर 2017 अंत में दो बड़े निर्देशकों की फिल्मों ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘दत्त बायोपिक’ के बीच संघर्ष देखा जा सकता है और यदि ये संघर्ष आखिरकार हो ही जाए, तो यह पहली बार होगा जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल 2010 में आई फिल्म दबंग के बाद से रिलीज की तारीख पर सलमान खान से आमने सामने होगा.