सफर पर जाना वैसे तो बड़ा रोमांचक होता है लेकिन इसकी तैयारियां काफी मुश्किल है. एक्सट्रीम मौसम जैसे ठंड में काफी संभलकर तैयारियां करनी होती हैं. थोड़ी भी लापरवाही सफर का मजा खराब कर सकती है. हम आपको बता रहे हैं कि किन बातों का ध्यान रखने पर आप इन मुश्किलों को टाल सकती हैं.
विंटर ट्रैवल टिप्स- क्या आप भी तैयारियां करते वक्त ये भूल जाते हैं ? ठंड में काफी संभलकर तैयारियां करनी होती हैं. सफर पर जाना वैसे तो बड़ा रोमांचक होता है लेकिन इसकी तैयारियां कफी थका देती हैं. एक्सट्रीम मौसम जैसे ठंड में काफी संभलकर तैयारियां करनी होती हैं. थोड़ी भी लापरवाही सफर का मजा खराब कर सकती है. हम आपको बता रहे हैं कि किन बातों का ध्यान रखने पर आप इन मुश्किलों को टाल सकते हैं.
जहां भी घूमने जा रहे हों, वहां के मौसम और आपके रहने के दिनों में मौसम पर सारी जानकारी इकट्ठा कर लें. अगर बहुत ज्यादा ठंडी जगह हो और साथ में बच्चे या बुजुर्ग भी हों तो जाना टालें.
मौसम के मुताबिक ही कपड़े रखें. कई बार फोटो खिंचवाने के लिए हम हल्के कपड़े ले लेते हैं और बाद में बीमारी के कारण घूमना एंजौय नहीं कर पाते.
लेयर क्लोदिंग पर ध्यान दें, इससे आप भारी कपड़े रखने की मुसाबित से बच जाएंगे और ठंड से बचाव होगा. गर्मी लगने पर लेयर कम की जा सकती हैं.
ठंड के मौसम में मौइश्चाराइजर के साथ ही सन्सक्रीन की भी बहुत जरूरत होती है. अपनी किट में इसे रखना न भूलें वरना लौटने पर त्वचा झुलसी हुई लगेगी.