17 साल की शिवांगी ने मई, 2018 में माउंट एवरेस्ट चोटी (8848 मीटर) फतह की. हिसार, हरियाणा की शिवांगी नेपाल साइड से माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली सब से कम उम्र की लड़की बन गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में शिवांगी की खूब तारीफ की. और भी कई नेताओं ने उस के अचीवमैंट से जुड़े ट्वीट किए. इस के बाद शिवांगी ने जुलाई, 2018 में अफ्रीका के सब से ऊंचे माउंटेन माउंट किलिमंजारों (5895 मीटर) की चढ़ाई सिर्फ 3 दिन में पूरी की तो 4 सितंबर,
2018 को यूरोप की माउंट एलबु्रस की चोटी (5642 मीटर) पर पहुंची. दिल्ली से करीब 170 किलोमीटर दूर है हिसार. हम हिसार की ग्लोबल सिटी सोसायटी पहुंचे जहां शिवांगी अपने परिवार के साथ रहती है. पहले शिवांगी का परिवार हांसी में रहता था, जहां पूरी सुविधाएं नहीं थीं.
हिसार एक ऐजुकेशन हब है. यहां 3 यूनिवर्सिटीज हैं - हरियाणा ऐग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी औफ साइंस ऐंड टैक्नोलौजी और लाला लाजपत राय वैटरिनरी यूनिवर्सिटी. हिसार में मैडिकल फैसिलिटी बहुत अच्छी है. यहां एशिया की सब से बड़ी औटो मार्केट हैं.
इन सब के अलावा जो हिसार की खासीयत है वह है लड़कियों की स्पोर्ट्स में रूचि. यहां की काफी लड़कियां स्पोर्ट्स में कैरियर बनाती हैं. शिवांगी ने जिस कोच से प्रशिक्षण लिया उन के 50 बच्चों में 35 लड़कियां हैं. इन में 4-5 नैशनल लैवल की प्लेयर हैं.
हरियाणा ऐग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में गिरी सैंटर है जहां ऐथलीट तैयार किए जाते हैं. यहां सिंथैटिक ग्राउंड है जो रनिंग के लिए काफी अच्छा होता है. शिवांगी अकसर वहां जा कर अभ्यास करती है. हिसार में बहुत बड़ी सैनिक छावनी हिसार कैंट है तो यहां की जिंदल स्टील फैक्टरी भी काफी मशहूर है.