पंजाबी फिल्मों में दोहरी भूमिका निभाने वाली पहली अदाकारा बन चुकी जश्न अग्निहोत्री ने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. लगभग दो वर्ष तक एयर होस्टेस की नौकरी करने के बाद मौडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. जश्न अग्निहोत्री ने ‘इंडियन आयल सर्वो’, ‘सहारा’, ‘इनालसा’ सहित सौ प्रिंट और टीवी विज्ञापन किए. टीसीरीज के ‘‘दमदार ब्वाय’’ सहित कुछ म्यूजिक वीडियो और टीवी पर रियालिटी शो ‘‘नंबर वन ड्रामेबाज’’ का संचालन किया. मौडलिंग करते करते ही उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म ‘‘इंदू सरकार” में एक गाने में नृत्य करने का अवसर मिल गया.
एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर मौडलिंग के क्षेत्र से जुड़ने की चर्चा करते हुए जश्न अग्निहोत्री कहती हैं-‘‘सच यह है कि मैं दिल्ली में पली बढ़ी हूं और मैनें मौडल या फिल्म अभिनेत्री बनने के बारे में सोचा ही नहीं था. मैं तो इंजीनियर बनना चाहती थी. पर घर के हालात देखते हुए 12वीं के बाद मैं एयर हेस्टेस की नौकरी करने लगी थी. मैं एयर होस्टेस की नौकरी में खुश थी. मेरी सरकारी नौकरी थी और मुझे पता था कि मेरी यह नौकरी साठ साल की उम्र तक रहेगी. मैं बहुत केलकुलेट करके ही रिस्क लेती हूं. डेढ़ वर्ष बाद एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर मौडलिंग और फिर अभिनय से जुड़ गयी. मेरी मां व छोटे भाई ने मना भी किया था कि इतनी सुरक्षित व अच्छी सरकारी नौकरी छोड़कर रिस्क मत लो. पर मैंने रिस्क लिया और यह मेरे लिए फायदे का सौदा ही साबित हुआ. वास्तव में एयर होस्टेस के रूप में काम करते हुए हवाई जहाज में कई फिल्मी हस्तियों से मेरी मुलाकात हुई. कुछ लोगों ने मेरी सुंदरता व मेरे कद की तारीफ की और मेरे अंदर फिल्मों से जुड़ने का बीज बोया.’’
जश्न अग्निहोत्री आगे बताती हैं- ‘‘मैं मौडलिंग कर रही थी पर बौलीवुड से जुड़़ने के लिए प्रयासरत थी. तभी एक दिन मधुर भंडारकर से मुलाकात हो गयी. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनकी फिल्म ‘इंदू सरकार’ में एक गाने में नृत्य करना पसंद करुंगी. मैंने हां कह दिया, तब उन्होंने मुझे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी व गायक अमृता फड़नवीस द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘यह पल’ में नृत्य करने का अवसर दिया. इसे काफी पसंद किया गया. जिसे देखकर निर्देशक अनिल शर्मा ने मुझे फिल्म ‘जीनियस’ में डी जे जश्न का किरदार निभाने का अवसर दिया. अब मैंने तीस नवंबर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘चान तारा’ में चान व तारा की दोहरी भूमिका निभायी है.’’
फिल्म ‘‘जीनियस’’ में भी छोटा सा किरदार निभाने को बड़ी उपलब्धि बताते हुए जश्न कहती हैं- ‘‘फिल्म ‘जीनियस’ में मेरा गेस्ट अपियरेंस था. अनिल शर्मा दिग्गज फिल्म निर्देशक हैं और मुझे नवाजुद्दीन सिद्दिकी व मिथुन चक्रवर्ती जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ काम करने का अवसर मिल रहा था, इसलिए मैंने किया. उसके बाद ही मुझे पंजाबी फिल्म ‘‘चान तारा’’ बतौर लीड मिली. इसमें डबल/दोहरी भूमिका मिली. मेरा मानना है कि किरदार सही है और कलाकार के तौर पर आप किरदार में फिट हैं, तो छोटा किरदार हो या गेस्ट अपियरेंस हो, उससे नुकसान नहीं होता.’’
फिल्म ‘‘चान तारा’’ का जिक्र चलने पर जश्न अग्निहोत्री ने कहा- ‘‘विनीत अटवाल निर्देशित और सतनाम तातला निर्मित यह पूर्णरूपेण व्यावसायिक मसाला फिल्म है. जिसमें हास्य, प्रेम, रोमांस, ड्रामा का तड़का है.’’
फिल्म ‘‘चान तारा’’ में अपने किरदार की चर्चा करते हुए जश्न अग्निहोत्री कहती हैं- ‘‘जैसा कि मैंने पहले ही कहा इसमें मैंने चान व तारा के दो किरदार निभाए हैं. इनमें अंतर रखने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी. चान अतिमहत्वाकांक्षी लड़की है, जबकि तारा बहुत ही विनम्र आम पंजाबी लड़की है.’’
इन दिनों बौलीवुड से जुड़ने से पहले हर कलाकार काफी तैयारी करके आता है. वह अभिनय के अलावा नृत्य वगैरह काफी कुछ सीखकर बौलीवुड में कदम रखता है और बड़े गर्व के साथ बताता है कि उसने किस गुरू से क्या सीखा. पर जश्न अग्निहोत्री का मामला अलग है. उनका दावा है कि उन्होंने अभिनय की ट्रेनिंग नहीं ली वह कहती हैं-‘‘जी नहीं…मेरा मानना है कि कोई किसी को अभिनय सिखा नहीं सकता. मैंने बिना किसी तकनीकी ज्ञान के ही काम करना शुरू किया. पर ‘इंदू सरकार’ के बाद मैंने दो तीन वर्कशाप किए हैं. लेकिन जिनके साथ वर्कशाप किया, उनके नाम बताकर उन्हें प्रचार नहीं देना चाहती. जहां तक नृत्य का सवाल है तो हम पंजाबी परिवारों में हर मौके पर नृत्य व संगीत होता रहता है, तो मैं भी बचपन से ही भांगड़ा वगैरह करती आयी हूं. नृत्य तो मेरे खून में है. फिल्मों से जुड़ने के बाद मैंने कुछ डांस की ट्रेनिंग ली है, पर जिनसे ट्रेनिंग ली, उन्हें पैसा दे दिया, इसलिए अब उनका नाम लेकर उन्हें प्रचार नही देना चाहती. मैं खुद को बेहतरीन डांसर मानती हूं. मैं स्टेज पर भी परफार्म करती हूं. पर बेले डांस व कत्थक सीख रही हूं, क्यांकि मुझे कुछ नया सीखना अच्छा लगता है. मैं हर चीज बहुत जल्द सीख लेती हूं.’’
जश्न अग्निहोत्री के पास कई फिल्में, जिनके बारे में वह बात नहीं करना चाहती. वह कहती हैं- ‘‘एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म जनवरी 2019 में रिलीज होगी. दूसरी पंजाबी फिल्म मार्च 2019 में रिलीज होगी. इसके अलावा भी कुछ फिल्में कर रही हूं.’’