सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है और मौसम बेहद सुहाना होता जा रहा है. जल्द ही आप  दिसंबर में प्रवेश करने वाली हैं और इसी के साथ आप न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर एक्साइटेड भी होंगी.
आपके लिए वकेशन प्लान करने का यही सही समय है. हमने आपके लिए कुछ जगहें चुनी हैं जहां सर्दियों में घूमने का अनुभव बेहद शानदार होता है. आइए बताते हैं... आप सर्दियों में  घूमने के लिए इन जगहों का चुनाव कर सकती हैं.

कश्मीर- कश्मीर का गुलमर्ग स्नोलवर्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है. इस ट्रिप में हम आपको 2 रात 3 दिन सिर्फ गुलमर्ग में ही बिताने की सलाह देंगे, क्योंकि यहां करने के लिए बहुत कुछ है. स्कीईंग, स्लेजिंग, स्नोस्कूटर जैसे स्पोर्ट्स से आपका जी नहीं भरेगा. वहीं धरती से इतने ऊपर अपनो के साथ अपना स्नोमैन बनाने का मजा ही और है.

केरल- पहाड़, बीच, बैकवाटर्स, केरल में सबकुछ है. आप अपनी ट्रिप कोच्चि से शुरु करें, कोच्चि के बाद आप मुन्नार जाएं. मुन्नार में आपको हरे-भरे चाय के बगान देखने को मिलेंगे. ठिक्कडी के जंगलों में एक रात गुजारिए और एक रात एलेप्पी के बैकवाटर्स के बीच.

गोवा- गोवा हर किसी का फेवरेट बीच डेस्टिनेसन है. वैसे तो साल भर लोग इस जगह को पसंद करते हैं लेकिन दिसंबर में यहां की रौनक देखते बनती है. इसकी वजह है यहां क्रिसमस और न्यूईयर का जबरदस्त सेलिब्रेशन है.

राजस्थान- यहां के रेगिस्तान को एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा समय है दिसंबर. दिल्ली से जयपुर आप ट्रेन से आसानी से पहुंच सकते हैं. जैसलमेर के रेगिस्तान में कैंपिंग का मजा आप जिंदगी भर नहीं भूल सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...