बालों को नया रंग देने या उन्हें हाईलाइट करने से आपकी पर्सनालिटी में निखार आता है. पर कभी-कभार बालों पर मन का रंग ना चढ़ने की वजह से सारा मूड खराब हो जाता है. ये रंग बड़े पक्के होते हैं और लगभग 6 महिने तक आपके बालों के साथ रहते हैं. पर बालों पर मन मुताबिक कलर ना हो पाया है तो इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आपको उस गलती के साथ जीना पडेगा. अगर आपको लगता है कि आपके बालों का हेयर कलर आप पर बिल्कुल भी सूट नहीं करता तो उसे बिना कुछ सोंचे समझे निकाल डालिये. प्रस्तुत हैं ये टिप्स

1. विटामिन सी टेबलेट

बाजार से जा कर सबसे सस्ती विटामिन सी की टेबलेट्स खरीद कर ले आइये. उसके बाद करीबन 25-30 टेबलेट को पीस कर पानी के साथ पेस्ट बना लें. अब इसे हल्के हल्के अपने सिर पर लगा कर मालिश करें और 30 मिनट तक ऐसे ही रखने के बाद बालों को शैंपू से धो लें. ऐसा करने से बालों का रंग दो-तीन शेड हल्का हो जाएगा.

2. हौट आयल ट्रीटमेंट

इस ट्रीटमेंट को आप घर पर भी कर सकती हैं. इससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं और बालों का कलर भी हल्का हो जाता है. लेकिन इस ट्रीटमेंट को एक हफ्ते में एक बार से ज्यादा ना करें.

ये भी पढ़ें- तेल मालिश के हैं फायदे अनेक, आप भी जानिए

3. लौन्ड्री डिटर्जेंट या साबुन

बालों से रंग को छुडा़ने के लिये अपने शैंपू में डिटर्जेंट या कपड़े धोने वाला साबुन मिला कर बाल धोएं. इस विधि को आप कई बार प्रयोग कर सकती हैं. ध्यान रहे कि इसमें ज्यादा ब्लीचिंक कंटेंट ना रहे वरना बालों को नुक्सान भी पहुंच सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...