कपूर खानदान जहां सिल्‍वर स्‍क्रीन पर एक्टिंग के लिए मशहूर है वहीं ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा इस चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रहती हैं. रिद्धिमा कपूर जानीमानी ज्‍वैलरी डिजाइनर हैं. 'R' नाम से उनका एक सक्‍सेस ज्‍वैलरी ब्रांड है जिसके डिजाइन बेहद पसंद किये जाते हैं. लेकिन हाल ही में उनके इस ब्रांड पर डिजाइन चोरी करने का आरोप लगा है.

फिल्मों से दूर ज्वैलरी की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाली कपूर खानदान की इस बेटी के ऊपर डिजाइन कौपी करने का आरोप लगा है. उनपर यह आरोप ज्‍वैलरी डिजाइनर 'डाइट सब्‍या' कंपनी ने लगाया है. ‘डाइट सब्‍या’ ने इसका खुलासा सोशल मीडिया पर किया. दरअसल हाल ही में रिद्धिमा ने अपनी ज्‍वैलरी की नयी फेस्टिव कलेक्‍शन लौन्‍च की थी जिसमें डायमंड और पर्ल से बने ईयररिंग्‍स की रेंज थी. लेकिन इन ईयररिंग्‍स में एक के डिजाइन को कौपी बताया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Diet Sabya (@dietsabya) on

दरअसल रिद्धिमा के इन डिजायन्‍स को देखने के बाद सोशल मीडिया पर ‘डाइट सब्‍या’ ने उनपर चोरी का इल्‍जाम लगाया. उन्‍होंने कहा कि रिद्धिमा की डिजाइन असल में 'कोकीची मिकीमोटो' (Kokichi Mikimoto) द्वारा डिजाइन की गई है. रिद्धिमा ने न सिर्फ डिजाइन चुराये बल्कि उनकी वेबसाइट से फोटो भी ली है. डाइट सब्‍या ने दो तसवीरें शेयर की हैं जिसमें एक तरफ 'कोकीची मिकीमोटो' की डिजाइन है, दूसरी तरफ रिद्धिमा द्वारा शेयर की गई डिजाइन्‍स की फोटो है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (@riddhimakapoorsahniofficial) on

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...