भारतीय टेलीविजन दिन पे दिन अपनी पहुंच को और ज्यादा बड़ा रहा है. नयी-नयी थीम और कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों को रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है और इसकी वजह से यहां प्रतियोगिता और ज्यादा बढ़ जाती है.

जहाँ कई निर्माता ऐतिहासिक और पौराणिक टीवी शो बनाते हैं तो वहीं कई अपने शो को और बेहतर दिखाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सब करने के लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐतिहासिक शोज के सेट्स को बनाने में काफी पैसा खर्च होता है और बॉलीवुड स्टार्स की फीस भी बहुत ज्यादा होती है. कभी-कभी प्रोड्यूसर्स इतना ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं कि आप सुनकर बस चौंक उठेंगे.

आइये आज हम आपको बताते हैं टेलीविजन जगत के 7 सबसे महंगे शोज के बारे में…

बिग बॉस 9

हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बारे में. क्या आप जानते है कि अभिनेता सलमान खान, रियेलटी शो बिग बॉस के सीजन 9 के हर एपिसोड में काम करने के 7 करोड़ रुपये लेते थे! इस लिहाज से तो ये शो बिग बॉस सबसे महेगा शो बन गया, क्योंकि शो के निर्माताओं को अकेले सलमान को ही 7 करोड़ रुपये देने होते थे.

वॉरियर हाई

एमटीवी पर आने वाला ये शो बहुत कम टीआरपी के चलते बहुत जल्दी बंद हो गया था. इसके केवल 85 ऐपिसोड ही प्रसारित हुए थे. लेकिन इस शो की खास बात खास ये थी कि इसके केवल सेट का ही कुल खर्च 3 करोड़ रुपये था. अब इतने कम समय चलने वाले शो का इतना मंहगा सेट, हो तो ये शो तो मंहगे शोज की लिस्ट में शुमार हो ही जाऐगा.

युद्ध

साल 2014 में आने वाला यह एक मिनि सीरीज शो था, जिसमें सदी के महानायक और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में थे. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने इस शो में रहते हुए, हर एपिसोड के 3 करोड़ रुपये लिए थे.

देवों के देव महादेव

टेलीविजन पर आने वाले इस पौराणिक शो के रह एक एपिसोड को प्रोड्यूस करने की कुल कीमत 14 लाख रुपये थी. वाकई इस शो का निर्माण काफी मंहगा रहा होगा.

24 (सीजन 2)

साल 2016 में आने वाले इस शो के कुल 24 एपीसोड प्रसारित हुए और अनिल कपूर ने इस शो के हर एपिसोड को करने के लिए शो के निर्मातोओं से 2 करोड़ रुपये लिये थे.

महाभारत

महाभारत पौराणिक कथाओं को दिखाने के लिए एक बड़ा ऐर अच्छा शो माना जाता है और जब इतना बड़ा शो बनाया जाता है तो उसमें पैसा भी ज्यादा खर्च होता है. पुराने समय और चीजों को दिखाने के लिए इस शो के पूरे सेट को बनाने की कीमत पूरे 100 करोड़ रुपये थी.

भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप

यह शो एक फिक्शन ऐतिहासिक कहानी थी और इसे बनाने में काफी ज्यादा पैसा लगाया गया था. हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसके अलग-अलग  सेट्स और कॉस्टूयम्स को मिलाकर कुल खर्च 80 करोड़ रुपये था.

इन शोज के निर्माताओं ने अपने शो के लिए इतना सारा पैसा फूंक दिया और यहां कुछ दर्शकों को तो ये सोचने में भी वक्त लग जाता है कि 1 करोड़ रुपये में कितने शून्य होते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...