सभी बैंकों ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर लिमिट लगा कर रखी है. मतलब कि दी गई लिमिट से ज्यादा बार ट्रांजेक्शन करने पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री ट्रांजेक्शन का एक औफर दिया है. जिसमें जरूरी शर्त को पूरा करने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन मिलेंगे. किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं वसूला जाएगा.
भारतीय स्टेट बैंक के हालिया औफर में ये शर्त रखी गई है कि ग्राहक के खाते में माह का औसत 1 लाख रूपये रखने होंगे. अगर आप प्रति माह औसत बैलेंस कम से कम 1 लाख रखते हैं, तो आपको अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा का लाभ मिल सकेगी. इसके अलावा एक और औफर है जो बैंक अपने ग्राहकों को दे रही है. इसमें अगर आप माह में औसत बैलेंस 25000 रुपए रखने पर 10 ट्रांजैक्शन प्रति माह का ही फायदा मिलेगा. ये सुविधा समान्य ग्राहकों के लिए है. स्टेट बैंक में जिन लोगों की सैलरी अकाउंट है उन्हें किसी भी एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है.
अभी क्या है बैंक का नियम
स्टेट बैंक की मौजूदा गाइडलाइन के मुताबिक मेट्रो शहरों में प्रत्येक ग्राहक को एक महीने में 8 फ्री ट्रांजेक्शन का मौका मिलता है. इसमें 5 ट्रांजैक्शन एसबीआई एटीएम और 3 ट्रांजैक्शन दूसरे बैंकों के एटीएम से किए जा सकते हैं. जबकि गैर मेट्रो शहरों में यही सीमा बढ़ कर 10 ट्रांजेक्शन की हो जाती है. इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर कस्टरम को 5 रुपए से लेकर 20 रुपए का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है.