आने वाले समय में एटीएम से पैसा निकालने के लिए आपको पिन की जरूरत नहीं है. खबरों की माने तो जल्दी ही एटीएम तकनीक में बड़े बदलाव होने वाले हैं. अब आप एटीएम से पिन की जगह क्यूआर कोड (QR Code) का इस्तेमाल कर के पैसा निकाल सकेंगी.
बैंकों को एटीएम की सुविधा देने वाली कंपनी AGS के अधिकारियों ने बताया कि वो अब यूपीआई प्लैटफौर्म (UPI Platform) पर काम कर रहे हैं. जिससे पिन की जगह क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर पैसा निकालना संभव होगा. यूपीआई पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए किसी नए ऐप की जरूरत नहीं है, ना ही इसके लिए किसी सर्विस में साइन-इन करना पड़ेगा. इसके जरिए पैसे निकालने के लिए खाताधारकों को मोबाइल एप्लीकेशन को सब्सक्राइब करना पड़ेगा.
यूपीआई माध्यम से पेमेंट करते वक्त यूजर्स को क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है. इसके लिए किसी भी यूपीआई इनेबल्ड ऐप से आपका बैंक खाता लिंक होना चाहिए. इससे आप आसानी से क्यूआर कोड स्कैन कर के कहीं भी पैसा भेज सकती हैं.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक AGS Transact Technologies के सीएमडी रवि बी गोयल ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस तकनीक पर काम लगभग पूरा हो चुका है. रवि ने आगे कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बैंकों से बात की है और वो सभी इस सुविधा को लेकर काफी उत्सुक हैं. AGS ने कहा कि इस सुविधा पर अभी नेशनल पेमेंट कौरपोरेश औफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिलने का इंतेजार है.