अगर आप का बैडरूम छोटा है तो निराश न हों. हालांकि इसे बेहतर और बड़ा लुक देना किसी चुनौती से कम नहीं है, फिर भी आप कुछ प्लानिंग और बदलाव ला कर इसे आकर्षक और बड़ा दिखने लायक बना सकती हैं. बेहतर स्टोरेज और बहुउपयोगी फर्नीचर के इस्तेमाल से आप का काम आसान हो जाएगा. पेश हैं कुछ टिप्स:
अनावश्यक फर्नीचर हटाएं: अगर किसी फर्नीचर की बैडरूम में कोई उपयोगिता न हो तो उसे अवश्य हटाएं. आप का रूम बड़ा दिखने लगेगा.
सामान को व्यवस्थित रखें: ज्यादा सामान रखने से कमरा भराभरा और अव्यवस्थित दिखता है. साथ ही आप की नजरें एक चीज से दूसरी पर घूमती रहती हैं. ऐसे में बेहतर है कुछ ऐसा लुभावना सामान व्यवस्थित कर रखें जिस पर निगाहें खुद ही आकर्षित हों.
खिड़की का बेहतर इस्तेमाल: आप अपने बैड को खिड़की से सटा कर रख सकती हैं. इस से आप का कमरा बड़ा दिखेगा और कुछ अतिरिक्त खाली जगह मिलेगी. बैड कमरे के बीच में रखने से उस के आसपास की कुछ जगह बेकार हो जाती है. इस के अलावा सुबह आप को पर्याप्त रोशनी भी मिलेगी. आप खिड़की में ब्लाइंड्स, लेस या वौयल के परदे लगा कर जब चाहें रोशनी कम या बंद कर सकती हैं.
कस्टम मेड फर्नीचर: स्टैंडर्ड फर्नीचर की जगह आप अपने कमरे के साइज के अनुकूल बैड और अन्य फर्नीचर बनवाएं.
मास्टर बैड के नीचे एक पुलओवर बैड बनाया जा सकता है. इसे दराज की तरह खींचने पर आप के पास एक ऐक्सट्रा बैड हो जाएगा जिस पर जरूरत पड़ने पर बच्चे या आप के मेहमान सो सकते हैं. इस के अलावा वाल माउंटेड बैडसाइड टेबल बनवा कर आप 1-1 इंच कारपेट एरिया का लाभ उठा सकती हैं या फिर बच्चों के लिए बंक बैड बनवा सकती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स