आजकल हर कपल अपने प्री वैडिंग शूट को सब से बेहतरीन करवाना चाहता है. वह चाहता है कि मेहमान उस के इस अनोखे अंदाज को अपनी यादों में सहेज कर ले जाएं. शादी के बाद भी उस की चर्चा हो और फोटोग्राफर भी उन के शूट को सब के सामने उदाहरण के रूप में पेश करे. आइए जानते हैं कि कैसे इसे बनाया जाए शानदार और यादगार.

क्योंकि साथ रहने से आप अपने साथी के बारे में बहुत सी बातें जान लेते हैं. उस की आदतों से वाकिफ हो जाते हैं. उस की पसंदनापसंद को अपनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाते हैं.

इस के साथ ही अमूमन प्री वैडिंग शूट करने वाला फोटोग्राफर ही शादी को शूट करता है. इस लिहाज से भी कपल के साथ उस की ट्यूनिंग बेहतर हो जाती है और वह उस के साथ शूट करने में सहज महसूस करता है. यही सहजता शादी के फोटो और वीडियो को भी शानदार और यादगार बना देती है.

कहां करवाएं

प्री वैडिंग शूट करवाने के लिए सब से पहले उपयुक्त स्थान का चयन करना बेहद जरूरी है. सब की अपनीअपनी पसंद होती है. किसी को नदीपहाड़ पसंद होते हैं तो किसी को समुद्र या किलेमहल. किसी को थीम शूटिंग पसंद होती है.

वरवधू को एकदूसरे की पसंद और सुविधा का खयाल रखते हुए स्थान का चयन करना चाहिए. देश और देश के बाहर ऐसे बहुत से स्थान हैं जो प्री वैडिंग शूट के लिए आज युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं. जैसे महलों और किलों के लिए राजस्थान के जयपुर और उदयपुर, बीच के लिए गोवा, केरल और पुद्दूचेरी व बागबगीचों और जंगल के लिए नैशनल पार्क आदि.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...