सामग्री

– 1 कप बेसन

– थोड़ा सा इलायची पाउडर

– 1/4 कप घी

– 1/2 कप पिसी हुई चीनी

– गार्निशिंग के लिए थोड़ा सा पिस्ता कटा.

विधि

– बेसन को छान लें.

– भारी तले वाली कड़ाही में घी गरम कर बेसन को हलका सुनहरा होने तक भूनें.

– तैयार मिश्रण को थाली में निकाल कर थोड़ा ठंडा करें और फिर इस में इलायची पाउडर व चीनी अच्छी तरह मिक्स करें.

– मिश्रण के लड्डू बना कर पिस्ते से सजा कर सर्व करें.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...