आज के समय में औनलाइन फ्रौड लोगों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. ये मुद्दा ना सिर्फ आम लोगों को परेशान करता है बल्कि सरकारी महकमें के लिए भी ये किसी चुनौती से कम नहीं है. जानकारी और जागरुकता के अभाव में लोग अक्सर इसके शिकार होते हैं.

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये स्पष्ट हुआ है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं औनलाइन फ्रौड का ज्यादा शिकार होती हैं. रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि औनलाइन शौपिंग के दौरान पुरुषों के मुकाबले महिलाएं 6 गुना अधिक फ्रौड का शिकार होती हैं. फ्रौड के लिए महिलाओं को झांसे में लाना ज्यादा आसान होता है. वो महिलाओं को टारगेट कर गुमराह करते हैं और आसानी से उन्हें लूट लेते हैं.

क्यों महिलाएं हो रही ज्यादा शिकार

रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं इस लिए भी औनलाइन फ्रौड की शिकार होती हैं क्योंकि वो ज्यादातर शौपिंग औनलाइन प्लौटफौर्म से करती है. आपको बता दें कि ये सारे साइबर क्राइम कंप्यूटर वायरस, मालवेयर, हैकिंग आदि के जरिए किया जाता है. इस सर्वे में बात सामने आई कि इस फ्रौड में शिकार हुए ज्यादातर लोगों की उम्र 20 से 49 सालों तक की है.

पुरुष भी बच ना सकें

हालांकि इस रिपोर्ट का एक दूसरा पहलू भी सामने आया है जिसमें कहा गया है कि भले ही पुरुष महिलाओं से 6 गुना कम फ्रौड का शिकार होते हों लेकिन औसतन वे 3 गुना ज्यादा पैसे का नुकसान उठाते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि कुल रकम के लुटाने में पुरुष महिलाओं से 3 गुना आगे हैं.

कैसे बचें इन फ्रौड्स से

इन फ्रौड्स से बचने के लिए जरूरी है कि आप सूचित और सतर्क रहें. किसी भी व्यक्ति से अपने कार्ड की जानकारियां साझा ना करें. लोग आपको फोन कर के आपके कार्ड की जानकारी लेते हैं, आपकी निजी जानकारियां हांसिल कर के आपके खाते से राशि उड़ा ले जाते हैं. इससे बचने के लिए आप किसी भी व्यक्ति से अपने बैंक या कार्ड संबंधी जानकारियों को साझा ना करें. अगर कोई आपको फोन कर खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताता है और आपसे आपकी निजी सूचनाएं मांग रहा है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें और शिकायत करें. औनलाइन खरीदारी करते वक्त खासा सतर्क रहें. कोशिश करें कि आपके कार्ड या बैंक की जानकारी ब्राउजर में सेव ना हो.

इन छोटी छोटी सूझबूझ से आप खुद को इन फ्रौड्स से बचा सकेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...